Aaj Ka Panchang : आज नहाय-खाय के साथ शुरू होगा जीवित्पुत्रिका व्रत, जानें पंचांग में हर एक शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में

Aaj Ka Panchang : आज शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी रात -09 बजकर 46 मिनट के उपरांत अष्टमी हो जाएगी. आज नहाय-खाय के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत शुरू हो जाएगा. यह व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इसे जिउतिया या जितिया व्रत भी कहा जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 7:20 AM

Aaj Ka Panchang : आज शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी रात -09 बजकर 46 मिनट के उपरांत अष्टमी हो जाएगी. आज नहाय-खाय के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत शुरू हो जाएगा. यह व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इसे जिउतिया या जितिया व्रत भी कहा जाता है. जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) माताएं अपने बच्चों के लिए रखती है. इस दिन माताएं पुत्र ​की दीर्घ, आरोग्य और सुखमयी जीवन के लिए व्रत रखती हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 9 सितंबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

09 सितम्बर बुधवार

शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी रात -09:46 उपरांत अष्टमी

श्री शुभ संवत -2077,शाके-1942,हिजरीसन -1442-43

सूर्योदय -05:50

सूर्यास्त -06:10

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-कृतिका उपरांत रोहिणी,हर्षण-योग,भ- कारण,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-सिंह,चंद्रमा-वृष, मंगल-मेष, बुध-कन्या, गुरु-धनु, शुक्र-कर्क,शनि-धनु,राहु -मिथुन, केतु-धनु,

चौघड़िया

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक अमृत

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक काल

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक शुभ

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक रोग

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक चर

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

राहुकाल 12 से 3 1:30 तक।

उपाय

गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।आराधनाः ॐ गं गणपतये नमःखरीदारी के लिए

शुभ समयः शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

दिशाशूल-ईशानकोण एवं उत्तर

।।अथ राशि फलम्।।

दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

News posted by : Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version