Tula Aaj Ka Rashifal 23 January 2026: आज 23 जनवरी 2026, दिन शुक्रवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 12 बजकर 08 मिनट तक रहेगी, इसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी. आज ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र मकर राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा और शनि मीन राशि में स्थित हैं. गुरु मिथुन राशि में वक्री अवस्था में चल रहे हैं, जबकि राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में विराजमान हैं. आज का दिन ग्रहों की इस स्थिति के कारण कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से तुला राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शुक्रवार ….
Tula Aaj Ka Rashifal तुला आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए सुनहरा हो सकता है. संपत्ति, नौकरी और करियर से जुड़ी खुशखबरी मिलने के योग हैं. आज मान-सम्मान बढ़ेगा और नई नौकरी या पद से जुड़ी खबर मिल सकती है, लेकिन अहंकार या दिखावे में आकर कोई फैसला लिया तो बना हुआ लाभ भी हाथ से निकल सकता है.
करियर / बिजनेस : आज संतुलित सोच आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी. स्टूडेंट्स पढ़ाई में बेहतर तालमेल बना पाएंगे और कॉन्सेप्ट जल्दी समझ आएंगे. प्राइवेट जॉब में टीमवर्क से काम बनेगा, किसी मीटिंग या प्रेज़ेंटेशन में आपकी बात को महत्व मिलेगा. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट या क्लाइंट से बातचीत आगे बढ़ेगी, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय शर्तों पर बारीकी से ध्यान दें. जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो आज विकल्पों पर विचार करना सही रहेगा.
रिलेशनशिप (परिवार): परिवार में शांति और समझदारी का माहौल रहेगा. जीवनसाथी या घर के किसी सदस्य से सहयोग मिलेगा. माता-पिता की सलाह काम आएगी. किसी सामाजिक या धार्मिक आयोजन में शामिल होने का योग है. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में आज धैर्य और संतुलन बनाए रखें.
लव लाइफ: लव लाइफ में मिठास बढ़ेगी. पार्टनर के साथ समय बिताने से रिश्ते में नई ऊर्जा आएगी. सिंगल तुला राशि वालों की किसी खास व्यक्ति से मुलाकात या बातचीत आगे बढ़ सकती है. आज प्रपोज़ या रिलेशन को अगले स्तर पर ले जाने के लिए दिन अनुकूल है.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन कमर या पीठ में हल्का दर्द महसूस हो सकता है. लंबे समय तक एक ही पोजिशन में न बैठें. हल्का योग, स्ट्रेचिंग और वॉक फायदेमंद रहेगी. पानी पर्याप्त मात्रा में पिएँ.
आज की सावधानी
दूसरों को खुश करने के चक्कर में खुद को नजरअंदाज न करें.
आर्थिक मामलों में उधार देने से बचें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय (वसंत पंचमी / सरस्वती पूजा)
मां सरस्वती की पूजा करें.
पीले वस्त्र पहनें और पीले फूल अर्पित करें.
पुस्तक या डायरी मां के चरणों में रखें.
ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का 11 या 21 बार जप करें.
किसी छात्र को किताब या पेन दान करें.
नोट: यह उपाय मानसिक संतुलन, वाणी और रिश्तों में मधुरता बढ़ाने में सहायक है.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 4
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
