Sun Transit In Tula Before Dhanteras 2025: धनतेरस के पहले सूर्य शुक्र राशि तुला में गोचर करेगे, मिलेगा इस राशि को लाभ

Sun Transit In Tula Before Dhanteras 2025: धनतेरस से पहले सूर्य तुला राशि में गोचर कर रहे हैं. इस गोचर का असर खासकर कुछ राशियों पर बहुत शुभ रहेगा. परिवार, करियर और धन संबंधी मामलों में बदलाव दिखाई देगा. यह समय नए अवसर और सफलता लाने वाला है, इसलिए इन राशियों के लोगों की बल्ले-बल्ले होने वाली है.

By Shaurya Punj | October 14, 2025 1:37 PM

Sun Transit In Tula Before Dhanteras 2025: सूर्य बहुत जल्द धन और वैभव के स्वामी शुक्र की राशि तुला में प्रवेश कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला सूर्य की नीच राशि है, इसलिए इस राशि में उनका प्रभाव थोड़ा कम होता है. सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और इनके गोचर से व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं. सूर्य हर 30 दिन में अपनी राशि बदलते हैं और इस बार कन्या से तुला राशि में 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को दोपहर 01:42 बजे प्रवेश करेंगे.

सूर्य के गोचर का प्रभाव

सूर्य के तुला राशि में गोचर से चार राशियों को विशेष लाभ मिलेगा. जीवन में अचानक बदलाव दिखाई देंगे. पुराने संघर्ष समाप्त होंगे और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. विद्यार्थियों के लिए सफलता का योग है, कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी और सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. राजनैतिक क्षेत्र में भी मजबूती का अनुभव होगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि में सूर्य चौथे भाव के स्वामी हैं और आपके छठे भाव में गोचर कर रहे हैं. इसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा. परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तों में बदलाव होगा. विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर आएगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. कोर्ट-कचहरी या नौकरी में सफलता मिलने की संभावना है.

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए सूर्य आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं. यह समय भौतिक सुख-सुविधा और पराक्रम में वृद्धि लाएगा. नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा. भाई-बहन के साथ संबंध मजबूत होंगे. कार्य क्षेत्र में अधिकारी का सहयोग मिलेगा. ऑनलाइन व्यापार या सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को लाभ होगा.

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए सूर्य पहले भाव में गोचर करेंगे. परिवार सामान्य रहेगा और नए कार्य आरंभ होंगे. परिवार के सदस्य सहयोग करेंगे. कार्य क्षेत्र मजबूत होगा. आर्थिक चिंता कम होगी और व्यापार में उन्नति होगी. नौकरी करने वालों को पद और प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य में थोड़ी सावधानी रखें.

ये भी पढ़ें:  दीवाली के बाद वृश्चिक राशि में तीन ग्रह करेंगे गोचर, जानें किनपर बरसेगी कृपा

धनु राशि

धनु राशि में सूर्य एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं. परिवार में खुशियां आएंगी और धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. मित्रों से सहयोग मिलेगा और समाज में सम्मान बढ़ेगा. पुराने मित्रों से मिलना संभव है. नौकरी में वेतन वृद्धि का योग है. व्यापार और निवेश के लिए समय उत्तम है. नए व्यापार या योजना बनाने के लिए यह समय अच्छा रहेगा.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847