Shani Margi 2025: शनि होने जा रहे हैं मार्गी, वृषभ के अलावा इन राशियों के जातक रहें सावधान
Shani Margi 2025:ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय और कर्म का देवता माना जाता है. उनकी चाल बदलते ही जीवन की दिशा बदल जाती है. 28 नवंबर 2025 को शनि मीन राशि में मार्गी हो रहे हैं, जिससे कई राशियों की किस्मत चमक सकती है. जानें किन 3 भाग्यशाली राशियों पर शनि की खास कृपा बरसने वाली है.
Shani Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय और कर्म का फल देने वाला देवता कहा गया है. उनकी चाल में होने वाला हर बदलाव इंसान के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. इस समय शनि वक्री अवस्था में हैं, लेकिन अब वे जल्द ही अपनी गति बदलने वाले हैं. ऐसे में जानिए, शनि के मार्गी होने का किन राशियों पर खास असर दिखाई देगा.
किस दिन शनि होने जा रहे हैं मार्गी
28 नवंबर 2025 का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दिन शनिदेव अपनी वक्री चाल छोड़कर मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. शनि का मार्गी होना व्यापार, करियर, धन और निर्णय लेने की क्षमता पर गहरा प्रभाव डालता है. इस बार तीन राशियां ऐसी हैं जिन पर शनि का मार्गी होना अद्भुत सौभाग्य लेकर आ रहा है.
वृषभ – मुनाफा होगा डबल, विदेश से भी आएगा धन
- शनि और बुध का एकसाथ मार्गी होना वृषभ जातकों के लिए सुनहरा समय लेकर आ रहा है.
- व्यापार में लागत कम होगी और मुनाफा लगभग डबल हो सकता है.
- लंबी दूरी की बिजनेस यात्रा के योग बनेंगे.
- विदेश से नए आय स्रोत खुल सकते हैं.
- पार्टनरशिप बिजनेस में सफलता मिलेगी.
- आपकी बनाई हर रणनीति सफल रहेगी और अचानक बड़ा आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं.
कन्या – आर्थिक मजबूती और नई शुरुआत का समय
- कन्या राशि के जातकों को मार्गी शनि और बुध दोहरी सफलता देंगे.
- खर्चों पर नियंत्रण होगा और सेविंग बढ़ेगी.
- बिजनेस के प्रचार-प्रसार, विस्तार और नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए समय बेहद शुभ.
- किया गया निवेश लंबे समय तक लाभदायक रहेगा.
- किसी दोस्त या रिश्तेदार के बिजनेस को भी आप आगे बढ़ा सकते हैं.
ये भी देखें: नए साल के शुरूआत में ही पौष पूर्णिमा, जानें सही तिथि
धनु – पुराने निवेश से लाभ, कारोबार में तेजी
- धनु राशि के व्यापारियों के लिए यह समय नई उम्मीदें लेकर आ रहा है.
- पुराने निवेश से लाभ मिलने के योग.
- पैतृक संपत्ति या बिजनेस में अधिक हिस्सेदारी मिल सकती है.
- जो लोग व्यापार डूबने को लेकर चिंतित थे, उनके कारोबार में तेजी आएगी.
- मुनाफा बढ़ने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और काम में उत्साह बना रहेगा.
