साप्ताहिक मकर राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह (17 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | March 16, 2024 4:51 PM

मकर साप्ताहिक राशिफल

कैरियर-कैरियर के क्षेत्र मे तनाव की स्थिति बन सकती है.ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.बिजनेस में आप लंबे समय तक लाभ के लिए प्लानिंग कर सकते हैं.जिन युवक-युवतियों ने जॉब की तलाश में है या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं तो आपको सफलता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा.आर्थिक लेन-देन के मामलें में सतर्क रहें.

पर्सनल लाइफ— पर्सनल लाइफ में इस सप्ताह आपको ज्यादा सेंटीमेंटल और इमोशन होने की जरूरत नहीं है.पिछली बातों को सबक लेकर आगे बढ़े.प्रेमी-प्रेमिका के आपसी संबंधों मे अत्यधिक क्रोध,बेकार के वाद-विवाद में समय नष्ट होगा. वैवाहिक जीवन में को बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा.

फैमिली लाइफ– फैमिली लाइफ में समस्या के कारण आपका मन परेशान हो सकता है.व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें,वरना बेकार की उलझनों में फंस सकते हैं.परिजनों के बातों पर अमल करेंगे तो बेहतर होगा.वाणी पर संयम जरूरी है. धार्मिक कार्य में रूचि कम होगी.थोड़ा समय एकांत में बिताएं तो मन को शांति मिलेगी.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ तारीख-4,9
शुभ रंग-हरा,नीला

Next Article

Exit mobile version