Rahu Gochar 2026: नए साल में राहु की चाल, जानें किन राशियों के जीवन में आएगी हलचल
Rahu Gochar 2026: नए साल में राहु की चाल, जानें किन राशियों के जीवन में आएगी हलचल
Rahu Gochar 2026: साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. कुछ ग्रह शुभ फल देंगे, वहीं राहु का गोचर कई राशियों के जीवन में बड़ी हलचल ला सकता है. राहु मानसिक स्थिति, निर्णय क्षमता और जीवन की दिशा पर गहरा असर डालता है. इस साल राहु दो बार राशि परिवर्तन करेगा. पहली बार 2 अगस्त 2026 को राहु धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करते हुए कुंभ राशि में होंगे. इसके बाद 5 दिसंबर 2026 को वे कुंभ से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इन बदलावों का असर करियर, पैसों, रिश्तों और मानसिक शांति पर साफ दिखाई देगा.
वृषभ राशि: परिवार और आर्थिक दबाव
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है, इसलिए बातचीत में नरमी बरतना जरूरी है. नौकरी या किसी अप्लाई किए गए अवसर का परिणाम अभी थोड़ा इंतजार करेगा. निवेश में पैसा फंसने या अनावश्यक खर्च की संभावना है, इसलिए सोच-समझकर फैसले लें. ऑफिस में टारगेट पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी. किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर भी चिंता बनी रहेगी. कुल मिलाकर धैर्य और परिवार के साथ सामंजस्य आपकी सबसे बड़ी ताकत होंगे.
सिंह राशि: मेहनत ज्यादा, नतीजे देर से
सिंह राशि वालों के लिए राहु का यह गोचर मेहनत बढ़ाने वाला रहेगा. रोजमर्रा के काम पूरे करने में सामान्य से अधिक समय लग सकता है. बिजनेस में लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ें. पैतृक संपत्ति से जुड़े पेंडिंग मामले सुलझ सकते हैं, जिससे राहत मिलेगी. कामकाज में मंदी का खतरा भी रहेगा, इसलिए बैकअप प्लान बनाएँ. रिश्तों में तकरार और घरेलू तनाव मानसिक रूप से परेशान कर सकता है. इस समय स्वास्थ्य और भावनाओं पर नियंत्रण रखना आपकी प्रायोरिटी होना चाहिए.
कन्या राशि: रिश्तों और काम में परीक्षा
कन्या राशि वालों के लिए यह अवधि कुछ मुश्किलें लेकर आएगी. ऑफिस में वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखना बेहद जरूरी रहेगा. भागदौड़ बढ़ने से थकान महसूस हो सकती है. किसी दोस्त या पुराने साथी से दूरी बन सकती है. प्रेम संबंधों या लव मैरिज में रुकावटें आ सकती हैं. मौसम बदलने पर स्वास्थ्य कमजोर पड़ने का खतरा रहेगा. काम को टालने की आदत से प्रगति बाधित हो सकती है. धैर्य, अनुशासन और हेल्थ केयर अपनाकर आप इस समय का सामना बेहतर तरीके से कर सकते हैं.
2026 में राहु का गोचर चुनौतीपूर्ण जरूर रहेगा, लेकिन धैर्य, समझदारी और सकारात्मक सोच से इन असर को नियंत्रित किया जा सकता है. वृषभ, सिंह और कन्या राशि वालों को विशेष सतर्कता और संतुलन की जरूरत होगी.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
