Pisces Yearly Horoscope 2026: मीन राशि वालों के लिए नया साल 2026, परिवार, करियर और प्रेम जीवन का बड़ा ज्योतिषीय खुलासा
Pisces Yearly Horoscope 2026: नया साल 2026 मीन राशि वालों के लिए मिला-जुला संकेत लेकर आया है. शनि, राहु और गुरु की चाल परिवार, करियर और प्रेम जीवन को प्रभावित करेगी. जहां सावधानी जरूरी होगी, वहीं सही समय पर लिए गए फैसले सफलता और सम्मान भी दिलाएंगे.
Pisces Yearly Horoscope 2026: नया साल 2026 कई राशियों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. इस वर्ष शनि की साढ़ेसाती, राहु-केतु और गुरु की चाल जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों पर गहरा प्रभाव डालेगी. कहीं सावधानी की जरूरत होगी तो कहीं अवसर आपका इंतजार करेंगे. आइए जानते हैं साल 2026 का विस्तृत वार्षिक राशिफल.
पारिवारिक जीवन 2026: संयम और समझदारी जरूरी
साल 2026 में पारिवारिक जीवन पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. इसके कारण परिवार में सहयोग की कमी, मतभेद और मानसिक तनाव देखने को मिल सकता है. दैनिक जीवन में अचानक बदलाव आएंगे. गुरु के चौथे भाव में होने से पारिवारिक मामलों में असमंजस की स्थिति बनी रह सकती है.
व्यापार और नौकरी राशिफल 2026: धैर्य से मिलेगा फल
- व्यापारी वर्ग के लिए 2026 औसत रहने वाला है. व्यापार में अत्यधिक उत्साह नुकसान दे सकता है. राहु दूसरे भाव और शनि पहले भाव में होने से पूरे वर्ष व्यापार को लेकर चिंता बनी रह सकती है.
- व्यापार में नया निवेश न करें.
- साझेदारी में काम करने से बचें.
- अंतरराष्ट्रीय व्यापार और ट्रेडिंग से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा.
- नौकरीपेशा लोगों के लिए गुरु की दशम भाव पर दृष्टि बेहद शुभ रहेगी.
- नौकरी में स्थिति मजबूत होगी.
- मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
- कार्य में अनुशासन जरूरी है, लापरवाही नुकसान दे सकती है.
शिक्षा और करियर 2026: विद्यार्थियों के लिए शुभ संकेत
- विद्यार्थियों और करियर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नया साल बेहतर साबित होगा.
- जनवरी से 2 जून 2026 तक प्रदर्शन सामान्य रहेगा.
- 2 जून के बाद उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बनेंगे.
- कमजोर विषयों पर ध्यान देने से अच्छे परिणाम मिलेंगे.
- माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
- संतान की शिक्षा में उन्नति होगी.
- भूमि, भवन और वाहन योग 2026
भूमि, भवन और वाहन योग 2026
- गुरु के चौथे भाव में होने से भूमि और भवन से जुड़े मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा.
- 2 जून 2026 के बाद संपत्ति खरीदने के अच्छे योग हैं.
- साझेदारी में प्रॉपर्टी लेने से बचें, विवाद हो सकता है.
- वाहन सुख के लिए भी समय अनुकूल रहेगा.
- लग्जरी वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं.
- सही समय आने पर ही निर्णय लें.
प्रेम और वैवाहिक जीवन 2026: 2 जून के बाद सुधरेंगे हालात
- राहु-केतु के प्रभाव के कारण साल की शुरुआत में लव लाइफ कमजोर रह सकती है.
- 2 जून 2026 के बाद प्रेम संबंध मजबूत होंगे.
- सिंगल लोगों के लिए नए रिश्ते बनने के योग हैं.
- अविवाहितों को 2 जून से 31 अक्टूबर 2026 के बीच विवाह प्रस्ताव मिल सकता है.
- वैवाहिक जीवन में थोड़ी सावधानी जरूरी है.
- जीवनसाथी से बातचीत में संयम रखें.
- साथ घूमने-फिरने से रिश्ते मजबूत होंगे.
ये भी पढ़ें: नया साल 2026 कुम्भ राशि वालों के लिए क्या लाएगा, जानें करियर, परिवार और स्वास्थ्य का पूरा
स्वास्थ्य राशिफल 2026: खान-पान पर रखें नियंत्रण
- शनि और गुरु के प्रभाव से स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना जरूरी होगा.
- पेट और वात रोग से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
- बाहरी और तैलीय भोजन से बचें.
- 31 अक्टूबर 2026 के बाद स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा.
लकी नंबर, लकी कलर और उपाय
लकी नंबर: 2
लकी कलर: संतरी
शुभ उपाय
- शनिवार को पीपल के पेड़ में जल में काले तिल डालकर अर्पित करें
- सरसों के तेल का दीपक जलाएं
- भगवान विष्णु की नियमित पूजा करें
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
