Mithun Aaj Ka Rashifal 19 January 2026: आज 19 जनवरी 2026 दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि रात 01 बजकर 59 मिनट तक रहेगी, इसके बाद द्वितीया तिथि लगेगी. ग्रहों की स्थिति के अनुसार सूर्य के साथ चंद्रमा, मंगल, बुध और शुक्र मकर राशि में हैं. राहु कुंभ राशि में हैं. देव गुरु बृहस्पति मिथुन में हैं. केतु सिंह में और शनि मीन राशि में विराजमान हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु से मिथुन राशि के लिए आज का राशिफल.
Mithun Aaj Ka Rashifal. मिथुन आज का राशिफल
मिथुन राशि- आज का दिन आपकी तेज सोच और साफ बातचीत के लिए जाना जाएगा. आप सीधी और असरदार बात कहेंगे, जिससे लोग प्रभावित होंगे. मल्टीटास्किंग में भी आप खुद को संभाल पाएंगे. शाम को कोई कॉल या मुलाकात आपका मूड अच्छा कर देगी.
करियर / बिजनेस: आज करियर में नए मौके सामने आ सकते हैं. जॉब चेंज को लेकर बात आगे बढ़ सकती है, लेकिन जल्द फैसला न लें. मौजूदा काम में आपकी स्किल की तारीफ होगी. नई जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. आज सोच-समझकर उठाया कदम फायदा देगा. पार्टनरशिप में खुलकर बात करें.
रिलेशनशिप: आज परिवार में आपकी बातों को अहमियत मिलेगी. रिश्तों में भरोसा बढ़ेगा. पैसों या प्रॉपर्टी से जुड़ी चर्चा हो सकती है, जिसमें आप सही सलाह देंगे. घर में मेहमान आ सकते हैं. किसी पुराने विवाद को सुलझाने का मौका मिलेगा.
लव लाइफ: आज प्यार के मामले में आज बातचीत सबसे ज़रूरी रहेगी. पार्टनर से दिल की बात होगी और नज़दीकियां बढ़ेंगी. हल्की बहस हो सकती है लेकिन बात संभल जाएगी. पुराना क्रश संपर्क कर सकता है. घूमने या डेट का प्लान बन सकता है. सिंगल मिथुन वालों के लिए आज प्रपोज या फ्लर्ट करने का अच्छा दिन है.
स्वास्थ्य: आज सेहत ठीक रहेगी, लेकिन दिमागी थकान महसूस हो सकती है. ज्यादा सोचने से बचें. शुगर और बीपी वाले खानपान पर ध्यान दें. हल्की एक्सरसाइज़ और स्ट्रेचिंग फायदेमंद रहेगी. मोबाइल और स्क्रीन से ब्रेक लें. पानी ज्यादा पिएं और तनाव खुद पर हावी न होने दें.
आज की सावधानी
एक साथ बहुत सारे फैसले न लें.
बातों में जल्दबाज़ी से बचें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय
सोमवार होने के कारण शिवजी की पूजा करें.
शिवलिंग पर जल अर्पित करें.
11 बार मंत्र जप करें ॐ नमः शिवाय.
आज हरी सब्ज़ी या हरे वस्त्र का दान करें.
छोटों के साथ प्रेम से व्यवहार करें.
नोट- यह उपाय मिथुन राशि वालों को मानसिक स्पष्टता, संयम और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है
.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 5
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
