Mangal Gochar 2025: होने वाला है मंगल गोचर, क्या आपके लिए होगा शुभ, जानिए किन 5 राशि वालों को मिलेगा विशेष लाभ

Mangal Gochar 2025: 27 अक्टूबर 2025 को मंगल अपनी ही राशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहा है, जिससे पंच महापुरुष योग का शुभ संयोग बन रहा है. यह गोचर कई राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. जानिए किन 5 राशि वालों के जीवन में तरक्की, सफलता और खुशहाली के नए अवसर आने वाले हैं.

By Shaurya Punj | October 24, 2025 2:14 PM

Mangal Gochar 2025: ज्योतिष के अनुसार मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. जब मंगल अपनी ही राशि वृश्चिक में प्रवेश करते हैं, तो इसका असर व्यक्ति के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी पड़ता है. इस बार 27 अक्टूबर 2025 को होने वाला मंगल गोचर बेहद खास रहेगा, क्योंकि इस समय पंच महापुरुष योग बन रहा है, जो बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं, किन राशियों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह समय काफी सकारात्मक रहेगा. आपके आत्मविश्वास और ऊर्जा में बढ़ोतरी होगी. कामकाज में तेजी आएगी और करियर में नए मौके मिलेंगे. नेतृत्व की भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है. जो लोग नौकरी या बिजनेस में मेहनत कर रहे थे, उन्हें अब उसका फल मिलेगा. बस ध्यान रखें – इस समय गुस्से और जल्दबाज़ी से बचना जरूरी है.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए मंगल धन लाभ लेकर आ रहा है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है और पुराने निवेश से फायदा होगा. मेहनत का सही परिणाम मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कोई नया सौदा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों के करियर में बदलाव के संकेत हैं. नई जिम्मेदारियां, प्रमोशन या नौकरी बदलने के योग बन रहे हैं. ऑफिस में आपकी योजनाओं की सराहना होगी. हालांकि, वरिष्ठों और परिवार के साथ व्यवहार में संयम रखना फायदेमंद रहेगा.

ये भी देखें: Vastu Tips: घर में मंदिर बनाते समय इन गलतियों से बचें

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगा. रुका हुआ पैसा मिल सकता है और नए निवेश के मौके बनेंगे. जीवनसाथी की ओर से भी आर्थिक सहयोग मिल सकता है. बस ध्यान रहे – अनावश्यक खर्चों से बचें और पैसा सोच-समझकर लगाएं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए यह समय भाग्य का साथ देने वाला रहेगा. पढ़ाई, यात्रा या विदेश से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी. आपके विचार और सोच में नयापन आएगा और समाज में सम्मान बढ़ेगा.

कुल मिलाकर, 27 अक्टूबर 2025 का मंगल गोचर कई राशियों के लिए तरक्की, आत्मविश्वास और आर्थिक मजबूती लेकर आएगा. इस दौरान धैर्य और सकारात्मक सोच बनाए रखना ही सफलता की कुंजी होगी.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847