Libra Yearly Horoscope 2026: तुला राशि वालों को नए साल में करना पड़ेगा किन चुनौतियों का सामना, जानें वार्षिक राशिफल
Libra Yearly Horoscope 2026: नया साल 2026 तुला राशि वालों के लिए कई बदलाव लेकर आ रहा है. शनि और गुरु की चाल से जीवन के हर क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा. जानिए पारिवारिक जीवन, करियर, व्यापार, प्रेम संबंध, स्वास्थ्य और संपत्ति से जुड़े शुभ-अशुभ योग का विस्तृत ज्योतिषीय विश्लेषण.
Libra Yearly Horoscope 2026: नया साल 2026 तुला राशि वालों के लिए बड़े बदलाव और नए अवसर लेकर आ रहा है. इस वर्ष ग्रहों की चाल विशेष रूप से प्रभावशाली रहेगी. गुरु 02 जून 2026 तक नवम भाव में और उसके बाद दशम भाव में, वहीं शनि पूरे वर्ष छठे भाव में विराजमान रहेंगे. राहु पंचम भाव और केतु की दृष्टि, साथ ही मंगल का समय-समय पर राशि परिवर्तन—ये सभी ग्रह मिलकर तुला राशि के जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित करेंगे. आइए, ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा की गणना के अनुसार जानते हैं कि तुला राशि 2026 में कैसी रहेगी.
तुला राशि 2026: पारिवारिक जीवन का हाल
साल 2026 में तुला राशि वालों को पारिवारिक जीवन में सामान्य से बेहतर परिणाम मिलेंगे. गुरु का नवम भाव में होना 02 जून तक परिवार में सौहार्द, सम्मान और धार्मिक वातावरण बनाए रखेगा. इस दौरान परिवार के साथ धार्मिक यात्रा और मांगलिक कार्य के योग बनेंगे.
हालांकि, मंगल की अशुभ चाल के कारण बीच-बीच में आपसी मतभेद और भाईचारे में कमी महसूस हो सकती है. 02 जून के बाद गुरु के दशम भाव में प्रवेश से स्थिति पर नियंत्रण होगा और परिवार में स्थिरता आएगी. 31 अक्तूबर 2026 के बाद रिश्तों में संवाद और संयम बनाए रखना जरूरी होगा.
व्यापार और नौकरी राशिफल 2026
साल 2026 में तुला राशि का व्यापार
तुला राशि वालों के लिए 2026 में व्यापारिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है. पंचम भाव में राहु के कारण गलत निर्णय से नुकसान हो सकता है. नया निवेश करने से पहले सोच-विचार जरूरी है. जो लोग नया व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें इसे स्थगित रखना बेहतर रहेगा. अत्यावश्यक स्थिति में ही व्यापार शुरू करें और भरोसेमंद स्टाफ रखें.
ये भी पढ़ें: कन्या राशि वाले जातकों का करियर से लेकर प्रेम, स्वास्थ्य और परिवार तक कैसा रहेगा नया साल?
साल 2026 में तुला राशि का नौकरी का योग
नौकरीपेशा जातकों के लिए साल 2026 मिश्रित लेकिन प्रगति देने वाला रहेगा. कार्य में लापरवाही न करें. वरिष्ठ अधिकारी आपके अनुभव और मेहनत की सराहना करेंगे. जून से पहले स्थान परिवर्तन या नई नौकरी का योग बन सकता है, जो लाभदायक रहेगा. 31 अक्तूबर के बाद नौकरी की स्थिति और मजबूत होगी.
तुला राशि का 2026 में शिक्षा और करियर
विद्यार्थियों के लिए साल 2026 मिला-जुला रहेगा. पंचम भाव में राहु होने से पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और मानसिक अस्थिरता बनी रह सकती है. हालांकि, ज्योतिष, अध्यात्म और धर्म से जुड़ी पढ़ाई करने वालों को विशेष लाभ मिलेगा.
कॉलेज के छात्र सहपाठियों से सहयोग पाएंगे, लेकिन किसी पर पूरी तरह निर्भर न रहें. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को 31 अक्तूबर के बाद सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. करियर में धीरे-धीरे उन्नति होगी और नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को वर्ष के उत्तरार्ध में सफलता मिलेगी.
साल 2026 में तुला राशि का भवन और संपत्ति योग
नया साल 2026 तुला राशि वालों को भूमि-भवन का सुख प्रदान करेगा. शनि का छठे भाव में होना आय के स्रोतों को मजबूत करेगा. यदि किसी संपत्ति विवाद या मुकदमे में फंसे हैं, तो फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है. मकान या जमीन खरीदने के लिए वर्ष अनुकूल है, विशेषकर वर्ष के मध्य और अंत में.
साल 2026 में तुला राशि का वाहन खरीद योग
वाहन खरीदने के इच्छुक तुला राशि वालों के लिए 2026 शुभ संकेत लेकर आया है. जनवरी से 02 जून तक गुरु नवम भाव में रहेंगे, जिससे लग्जरी वाहन खरीदने का योग बनेगा. शनि की शुभ स्थिति भी वाहन सुख को बढ़ाएगी.
तुला राशि का 2026 में प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन
प्रेम संबंधों के लिए 2026 संवेदनशील रहेगा. राहु पंचम भाव में और केतु की दृष्टि के कारण प्रेम जीवन में भ्रम और गलतफहमियां हो सकती हैं. पार्टनर से बातचीत में संयम रखें.
02 जून से पहले सिंगल लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है और प्रेम विवाह के योग भी बनेंगे. वैवाहिक जीवन में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन आपसी सहयोग से रिश्ता मजबूत रहेगा.
तुला राशि का स्वास्थ्य राशिफल 2026
स्वास्थ्य के लिहाज से 2026 तुला राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा. शनि छठे भाव में होने से बड़ी बीमारी का योग नहीं है, लेकिन बीच-बीच में पेट संबंधी समस्या, मानसिक तनाव और सिरदर्द हो सकता है. शुक्र की कमजोर स्थिति के कारण निजी अंगों और कमर के नीचे के हिस्से से जुड़ी समस्या हो सकती है. 02 जून से 31 अक्तूबर के बीच विशेष सावधानी रखें.
तुला राशि 2026: लकी फैक्टर
लकी नंबर: 3
लकी कलर: हरा
तुला राशि का 2026 में शुभ उपाय
- बुधवार को संध्या काल में मंदिर में काले तिल का दान करें
- नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करें
- दुर्गा चालीसा का पाठ करें
कुल मिलाकर, तुला राशि के लिए साल 2026 उतार-चढ़ाव के साथ उन्नति देने वाला रहेगा. सही निर्णय, संयम और आध्यात्मिक उपाय अपनाने से यह वर्ष आपके लिए सफलता, सुख और स्थिरता लेकर आएगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
