kark Aaj Ka Rashifal 23 January 2026 : आज 23 जनवरी 2026, दिन शुक्रवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 12 बजकर 08 मिनट तक रहेगी, इसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी. आज ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र मकर राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा और शनि मीन राशि में स्थित हैं. गुरु मिथुन राशि में वक्री अवस्था में चल रहे हैं, जबकि राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में विराजमान हैं. आज का दिन ग्रहों की इस स्थिति के कारण कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है.आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शुक्रवार ….
Kark Aaj Ka Rashifal कर्क आज का राशिफल
आज खर्च बढ़ेगा और मन अशांत रहेगा. घर और बाहर दोनों जगह तालमेल की कमी महसूस होगी. छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है. व्यापार में नए मौके मिलेंगे, लेकिन उनसे बहुत ज्यादा लाभ की उम्मीद न रखें. भावनाओं में आकर खर्च किया तो बाद में पछताना पड़ सकता है.
करियर / बिजनेस: आज सोच गहरी रहेगी और फैसले भावनाओं के साथ बुद्धि से लेंगे. स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा, खासकर रिविजन और रिसर्च वाले काम में. प्राइवेट जॉब में सीनियर्स का भरोसा बढ़ेगा और कोई जिम्मेदारी मिल सकती है. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट या डील पर बातचीत आगे बढ़ेगी, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले हर बिंदु स्पष्ट कर लें. जॉब बदलने की योजना है तो आज रणनीति बनाने का सही समय है.
रिलेशनशिप (परिवार): परिवार में भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा. माता-पिता का सहयोग और आशीर्वाद मिलेगा. घर से जुड़ा कोई फैसला आज लिया जा सकता है. किसी रिश्तेदार के आगमन या शुभ समाचार की संभावना है. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद में आज तटस्थ रहना बेहतर रहेगा.
लव लाइफ: लव लाइफ में भावनाओं की गहराई बढ़ेगी. पार्टनर से दिल की बात शेयर करने का सही समय है. सिंगल कर्क राशि वालों को किसी करीबी से इशारों-इशारों में भावनात्मक संकेत मिल सकते हैं. आज जल्दबाजी नहीं, समझदारी से आगे बढ़ें.
स्वास्थ्य: मेंटल स्ट्रेस थोड़ा महसूस हो सकता है. नींद पूरी न होने से थकान रहेगी. पेट या छाती से जुड़ी हल्की परेशानी संभव है. मेडिटेशन, प्राणायाम और समय पर भोजन फायदेमंद रहेगा.
आज की सावधानी
बीती बातों को लेकर मन में बोझ न रखें.
भावनाओं में आकर आर्थिक फैसला न लें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय (वसंत पंचमी / सरस्वती पूजा)
मां सरस्वती की पूजा करें.
पीले वस्त्र पहनें और पीले फूल अर्पित करें.
पुस्तक या डायरी मां के चरणों में रखें.
ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का 11 या 21 बार जप करें.
किसी छात्र या बच्ची को किताब दान करें.
नोट: यह उपाय मानसिक शांति, स्मरण शक्ति और निर्णय क्षमता बढ़ाने में सहायक है.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 2
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
