कन्या राशिफल 25 जनवरी 2026: आज प्रभावशाली भूमिका में रहेंगे आप, सम्मान और धन के योग

Aaj Ka Kanya Rashifal 25 January 2026: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन क्या परिणाम लेकर आएगा. क्या आज भाग्य अनुकूल रहेगा. क्या रुके हुए काम पूरे होंगे? पढ़ें आज का कन्या राशिफल.

आज का कन्या राशिफल

kanya aaj Ka Rashifal 25 January 2026 : आज 25 जनवरी 2026 दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रात 08 बजकर 44 मिनट के उपरांत अष्टमी तिथि हो जाएगी. सूर्योदय कालीन ग्रह विचार करें तो सूर्य के साथ मंगल, शुक्र और बुध मकर राशि में स्थित है. चंद्रमा शनि के साथ मीन राशि में है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में है. राहु-कुम्भ में और केतु-सिंह राशि में हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कन्या राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन रविवार …

Kanya Aaj Ka Rashifal कन्या आज का राशिफल

आज मेहनत और अनुशासन से सफलता मिलेगी. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी. पैसों के मामले में थोड़ा सतर्क रहें. परिवार में सुखद माहौल रहेगा. सेहत ठीक रहेगी लेकिन पेट से जुड़ी दिक्कत से बचें. संतुलित भोजन फायदेमंद रहेगा.

करियर / बिजनेस : स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर गंभीर रहेंगे, लेकिन मन में बार-बार नेगेटिव सोच आने से रिजल्ट प्रभावित हो सकता है. मेहनत जारी रखें, जल्दबाजी नुकसान दे सकती है. प्राइवेट जॉब में काम का प्रेशर बढ़ेगा और डेडलाइन टाइट रहेंगी. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट पर बातचीत हो सकती है, लेकिन आज कान्ट्रैक्ट साइन न करें. जॉब बदलने का निर्णय अभी टालना ही समझदारी होगी.

रिलेशनशिप (परिवार): परिवार में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. माता-पिता आप पर भरोसा दिखाएंगे. भाई-बहनों के साथ किसी पुराने मुद्दे पर चर्चा हो सकती है, जिससे रिश्ते साफ होंगे. घर में मेहमानों का आगमन संभव है और दिन थोड़ा व्यस्त रह सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला फिलहाल धीमी गति से आगे बढ़ेगा.

लव लाइफ: पार्टनर के साथ व्यवहारिक बातों पर चर्चा होगी. भावनाओं को दबाने से दूरी बढ़ सकती है, इसलिए खुलकर बात करें. पुराने क्रश से संपर्क या मैसेज आ सकता है, जो कन्फ्यूजन बढ़ाएगा. आज प्रपोज करने से बचें. अपने रिश्ते को दूसरों की राय से दूर रखें.

स्वास्थ्य: आज मानसिक तनाव और ओवरथिंकिंग परेशानी दे सकती है. पेट और आंतों से जुड़ी समस्या उभर सकती है. खान-पान में लापरवाही न करें. योग, प्राणायाम और पर्याप्त पानी पीना फायदेमंद रहेगा. देर रात तक जागने से बचें.

पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय

सूर्य देव को जल अर्पित करें.
7 या 11 बार मंत्र जप करें – ॐ आदित्याय नमः.
लाल फल या गुड़ का दान करें.
सुबह कुछ समय मौन रखकर ध्यान करें.
नोट: यह उपाय मानसिक एकाग्रता, वाणी की स्पष्टता और निर्णय क्षमता को मजबूत करने में सहायक माना जाता है.

शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 8

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read: Aaj Ka Panchang 25 January 2026: आज माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी उपरांत अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय

Also Read: Saptahik Rashifal: यह सप्ताह जितना शुभ, उतना ही खतरनाक! हफ्ता बदलते ही पलटेगा इन 5 राशि वालों का भाग्य

Also Read: Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी कब है? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 5 सबसे असरदार उपाय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Radheshyam Kushwaha

पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >