Kal Ka Rashifal 26 December 2025: कल शुक्रवार को किन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, जानें मेष से मीन तक का हाल
Kal Ka Rashifal: कल शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी और शुक्र ग्रह को समर्पित माना जाता है. यह दिन धन, प्रेम और सुख-समृद्धि का कारक होता है. कल का शुक्रवार कई राशियों के लिए भाग्य चमकाने वाला साबित हो सकता है. जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से मीन तक किस राशि पर रहेगी विशेष कृपा.
Kal Ka Rashifal 26 December 2025: कल शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 का दिन देवी लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से जुड़ा माना जाता है. ऐसे में यह दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य और उन्नति के नए द्वार खोल सकता है. आइए जानते हैं मेष से मीन तक किस राशि पर कल शुक्रवार को विशेष कृपा बरसने वाली है.
मेष – आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप सफलता से निभाएंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
वृषभ – शुक्र का प्रभाव आपके पक्ष में रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और धन लाभ के योग बनेंगे. निवेश के लिए दिन शुभ है.
मिथुन – भाग्य का साथ मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या प्रशंसा मिल सकती है.
कर्क – पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. माता का सहयोग मिलेगा. मानसिक शांति के साथ आर्थिक संतुलन बना रहेगा.
सिंह – मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. व्यापारियों के लिए दिन लाभकारी है.
कन्या – मेहनत का पूरा फल मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा और पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. धन आगमन के संकेत हैं.
ये भी पढ़ें: मीन राशि वालों के लिए नया साल 2026, परिवार, करियर और प्रेम जीवन का बड़ा ज्योतिषीय खुलासा
तुला – यह राशि शुक्र की है, इसलिए शुक्रवार आपके लिए विशेष शुभ है. प्रेम, करियर और धन तीनों में सफलता मिल सकती है.
वृश्चिक – भाग्य धीरे-धीरे आपका साथ देगा. गुप्त धन या अचानक लाभ के योग हैं. धैर्य बनाए रखें.
धनु – शिक्षा और यात्रा से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. करियर में नई दिशा मिल सकती है.
मकर – कार्यक्षेत्र में स्थिरता आएगी. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और आय के नए स्रोत बनेंगे.
कुंभ – मित्रों से लाभ होगा. नई योजनाओं की शुरुआत के लिए दिन अनुकूल है.
मीन – आध्यात्मिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से दिन शुभ है. मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
