Guru Gochar Before Dhanteras 2025: धनतेरस से ठीक पहले गुरु का गोचर, किन राशियों को मिलेगा फायदा
Guru Gochar before Dhanteras 2025: धनतेरस से ठीक पहले देवगुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन बड़ा शुभ संयोग लेकर आ रहा है. 18 अक्टूबर 2025 को रात 9:39 बजे गुरु के कर्क राशि में प्रवेश से कई राशियों के भाग्य के सितारे चमकेंगे. जानिए, किन राशियों को इस गोचर से होगा खास फायदा.
Guru Gochar Before Dhanteras 2025: कल यानी शनिवार 18 अक्टूबर को धन त्रयोदशी यानी धनतेरस मनाई जाएगी. इस दिन बाजारों में खूब खरीदारी होगी. कहा जाता है कि इस दिन सोना-चांदी या नई चीजें खरीदने से भगवान धनवतंरी और कुबेर की कृपा मिलती है.
गुरु ग्रह का गोचर
इस धनतेरस की रात गुरु बृहस्पति कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. यह गोचर 18 अक्टूबर को रात 9:39 बजे होगा और 5 दिसंबर दोपहर 3:38 बजे तक रहेगा.
कर्क राशि में गुरु की ताकत
कर्क राशि गुरु की उच्च राशि होती है. इसका मतलब है कि गुरु यहां पूरी ताकत के साथ कार्य करेगा. जब कोई ग्रह अपनी उच्च राशि में होता है, तो वह उस भाव को बहुत असरदार बनाता है जिसमें वह बैठा होता है. इस समय उन राशियों के लिए यह गोचर खास लाभकारी है जिनके लिए गुरु धन, करियर या लाभ के भाव में रहेगा. इस दौरान न सिर्फ पैसों में बढ़ोतरी होगी, बल्कि कामकाजी जीवन में भी तरक्की के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. गुरु ग्रह ज्योतिष में बहुत खास माना जाता है. यह ज्ञान, शिक्षा, धर्म, भाग्य, धन और समृद्धि से जुड़ा होता है. जब भी गुरु का गोचर होता है, तो इसका असर हमारे जीवन के कई पहलुओं पर पड़ता है. इस बार 18 अक्टूबर को गुरु ग्रह मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. यह गोचर जल्दी-जल्दी होगा और दिसंबर के पहले सप्ताह तक कर्क राशि में रहेगा.
किसे मिलेगा धन लाभ
जिन लोगों की राशि से गुरु द्वितीय भाव में गोचर कर रहा है, उनके लिए आर्थिक स्थिति मजबूत होने के योग हैं. अगर लंबे समय से कोई पैसा अटका हुआ था या लेन-देन अधूरा पड़ा था, तो यह पूरा हो सकता है. पुराने पैसे वापस मिल सकते हैं और पैतृक संपत्ति का लाभ भी संभव है.
नौकरी और कारोबार में फायदे
इस गोचर के दौरान नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और प्रमोशन के मौके बन सकते हैं. व्यापारियों के लिए निवेश और नई साझेदारी लाभदायक हो सकती है. प्रियजन से कीमती उपहार मिलना भी संभव है. सेहत के मामले में भी यह समय अनुकूल रहेगा, लेकिन सामान्य सावधानी बरतना जरूरी है.
किन राशियों के लिए शुभ है
18 अक्टूबर 2025 की रात 9:39 बजे देवगुरु बृहस्पति कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, और उसी दिन धनतेरस का शुभ पर्व भी मनाया जाएगा। इस खास संयोग से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
इन राशियों को होगा फायदा
मिथुन, मीन, मकर, वृश्चिक और कन्या राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहेगा. वहीं मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों को इस समय सावधानी से कदम बढ़ाने की जरूरत है. वृष, कर्क, तुला और कुम्भ राशि वालों को मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन उचित उपाय करने से शुभ फल बढ़ेंगे और नकारात्मक प्रभाव कम होंगे.
ये भी पढें: धनतेरस की रात दीपक रखने की दशा बदल देगी किस्मत
परिवार और जीवन में प्रभाव
जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है. आय के नए साधन खुलेंगे और बचत में इजाफा होगा. परिवार का माहौल सुखद रहेगा और माता-पिता या बुजुर्गों की सलाह भाग्यवर्धक साबित हो सकती है. जीवनसाथी और मित्रों से सहयोग मिलेगा और रिश्तों में संतुलन बना रहेगा.
कुल मिलाकर, गुरु का यह गोचर उन सभी राशियों के लिए मौके और लाभ लेकर आ सकता है जिनके लिए यह धन, लाभ या कर्म भाव में गोचर कर रहा है. यह समय आर्थिक और पेशेवर उन्नति के साथ-साथ आत्मिक समृद्धि भी ला सकता है. यदि आप इस दौरान सही निर्णय और मेहनत करेंगे, तो यह समय आपके जीवन में खुशियां और सफलता लाने वाला साबित होगा.
