Guru Gochar 2025 : आज 30 मई से इन राशियों के दिन फिरेंगे, गुरु गोचर लाएगा खुशियों की बारिश

Guru Gochar 2025 : गुरु गोचर का यह पावन समय उन सभी के लिए सौभाग्यशाली है जो श्रद्धा और भक्ति से जीवन जीते हैं. जिनकी राशियों पर गुरु की दृष्टि पड़ रही है.

By Ashi Goyal | May 30, 2025 10:22 PM

Guru Gochar 2025 : सनातन धर्म में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति का जीवन पर गहरा प्रभाव माना गया है. जब-जब बृहस्पति (गुरु ग्रह) अपनी राशि बदलते हैं, तब-तब जीवन में नई दिशाएं खुलती हैं. आज 30 मई से गुरु गोचर का विशेष प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ने जा रहा है, जिससे उनके जीवन में शुभता, समृद्धि और संतुलन की वर्षा होगी. यह समय खास रूप से आध्यात्मिक उन्नति और भाग्योदय का संकेतक है:-

– वृषभ राशि

गुरु का यह गोचर वृषभ राशि के लिए अत्यंत शुभकारी सिद्ध होगा.

भाग्य का साथ मिलेगा, रुके हुए कार्य बनने लगेंगे.

धार्मिक यात्राओं के- योग हैं, जिससे आत्मिक शांति प्राप्त होगी.

शिक्षा, करियर और संतान संबंधी मामलों में उन्नति दिखेगी.

परिवार में आनंद और सामंजस्य बढ़ेगा.

यह समय गुरु के आशीर्वाद से नई शुरुआतों का है.

– कर्क राशि

गुरु का गोचर दशम भाव में हो रहा है, जो कर्म और प्रतिष्ठा का कारक है.

नौकरी में पदोन्नति और सम्मान की प्राप्ति संभव है.

समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा.

गृहस्थ जीवन में सुख की वृद्धि होगी.

धार्मिक कार्यों में मन लगेगा, मंदिर दर्शन का योग बन रहा है.

– धनु राशि

गुरु स्वयं इस राशि के स्वामी हैं, और उनका गोचर भाग्य भाव को सक्रिय करेगा.

विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा के योग प्रबल होंगे.

आध्यात्मिक उन्नति और गुरु कृपा से जीवन में स्थिरता आएगी.

मन की बेचैनी दूर होगी और विश्वास की भावना जागेगी.

यह समय मनोकामना पूर्ति का भी है.

– मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए गुरु का यह गोचर आत्मबल और मानसिक शक्ति प्रदान करेगा.

विवाह, संतान और प्रेम जीवन में शुभ समाचार मिल सकता है.

ससुराल पक्ष से लाभ और सहयोग मिलेगा.

आय के साधनों में वृद्धि होगी, साथ ही भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

पुराने रोगों से मुक्ति का समय है.

– तुला राशि

गुरु का यह गोचर सप्तम भाव में होने से वैवाहिक जीवन में मधुरता लाएगा.

व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा.

जीवनसाथी के सहयोग से नई उपलब्धियों की प्राप्ति संभव है.

दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा.

समाज में आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें : Nautapa 2025 के दिनों में भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का दान, घर में फैल सकती है बीमारी

यह भी पढ़ें : Nautapa Daan 2025 : नौतपा के दौरान दान करनी चाहिए ये 5 वस्तुएं, मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Hanuman Chalisa Niyam : अगर सही ठंग से पढ़ेंगे हनुमान चालीसा तो जल्दी प्रसन्न होंगे बजरंगबली

गुरु गोचर का यह पावन समय उन सभी के लिए सौभाग्यशाली है जो श्रद्धा और भक्ति से जीवन जीते हैं. जिनकी राशियों पर गुरु की दृष्टि पड़ रही है, उनके जीवन में निश्चित ही खुशियों की बारिश होगी. भगवान बृहस्पति देव की कृपा आप पर सदैव बनी रहे.