Cancer Yearly Rashifal Prediction 2026: नए साल 2026 में कर्क राशि की बड़ी सफलताएं और सावधानियां, जानें वार्षिक ज्योतिषीय विश्लेषण

Cancer Yearly Rashifal Prediction 2026: नया साल 2026 कर्क राशि वालों के लिए कई सफलताओं और कुछ महत्वपूर्ण सावधानियों का संकेत दे रहा है. गुरु, शनि और राहु–केतु की चाल जीवन के हर पहलू—परिवार, करियर, प्रेम और स्वास्थ्य—पर असर डालेगी. ग्रहों की इस बदलती स्थिति का आपके भाग्य पर क्या प्रभाव होगा, जानें वार्षिक विश्लेषण.

By Shaurya Punj | December 11, 2025 11:49 AM

Cancer Yearly Rashifal Prediction 2026: नया साल 2026 कर्क राशि वालों के लिए कई बड़े ज्योतिषीय बदलाव लेकर आ रहा है. वर्ष के दौरान गुरु, शनि, राहु और केतु की चाल आपके जीवन के हर क्षेत्र—परिवार, करियर, स्वास्थ्य, प्रेम और आर्थिक स्थिति—को प्रभावित करेगी. चंद्रमा आपकी राशि का स्वामी है और चंद्रमा के साथ शुभ ग्रहों का युति बनना आपके जीवन में कई तरह की खुशियों और अवसरों को जन्म देगा. जानें ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से कि कैसा रहेगा आपके लिए पूरा वर्ष 2026.

2026 में ग्रहों के बड़े बदलाव

गुरु तीन बार राशि परिवर्तन करेंगे

  • जनवरी से 02 जून 2026 तक गुरु आपकी चंद्र कुंडली के द्वादश भाव में रहेंगे.
  • 02 जून से 31 अक्टूबर 2026 तक गुरु प्रथम भाव में प्रवेश करेंगे और आपको कई तरह से लाभ देंगे.
  • 31 अक्टूबर 2026 के बाद गुरु द्वितीय भाव (धन भाव) में पहुंच जाएंगे.

शनि पूरे वर्ष नवम भाव में रहकर भाग्य को मजबूत बनाएंगे.

राहु–केतु 05 दिसंबर 2026 तक अपनी स्थिर स्थिति में रहेंगे.

कर्क राशि 2026: परिवारिक जीवन

2026 में कर्क राशि वालों का पारिवारिक जीवन मिश्रित प्रभाव देने वाला रहेगा. शनि के नवम भाव में रहने के कारण भाई–बहनों के साथ छोटी-छोटी बातों पर मतभेद और बहस की स्थिति बन सकती है. हालांकि आपकी समझदारी और शांत स्वभाव से आप परिस्थितियों को नियंत्रित कर लेंगे. नया साल 2026 कर्क राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आ रहा है. गुरु के तीन बड़े गोचर, शनि का मजबूत प्रभाव और राहु–केतु की स्थिति जीवन के कई क्षेत्रों में नए अवसर और चुनौतियां देंगे. परिवार, करियर, प्रेम और स्वास्थ्य पर इन ग्रहों का क्या प्रभाव पड़ेगा—जानें पूरा वार्षिक विश्लेषण.

कर्क राशि 2026: गुरु का प्रभाव

जनवरी से 02 जून तक गुरु द्वादश भाव में रहकर चतुर्थ भाव को देखेंगे, जिससे आपके घर-परिवार से जुड़े अधूरे कार्य पूरे होंगे. घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना है. मकान निर्माण या खरीद का कार्य शुरू हो सकता है. 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच गुरु प्रथम भाव में रहेंगे, लेकिन इस अवधि में परिवार से अत्यधिक सहयोग नहीं मिलेगा. इसके बावजूद माता-पिता का साथ बना रहेगा. संतान की उन्नति होगी और परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा.

कर्क राशि 2026: व्यापार और नौकरी

व्यापार (Business)

व्यापारिक मामलों में वर्ष की शुरुआत थोड़ी मिलीजुली रहेगी. व्यापार भाव के स्वामी नवम भाव में हैं और गुरु 02 जून तक द्वादश भाव में—इससे ट्रेडिंग, आयात–निर्यात और विदेशी व्यापार से जुड़े लोगों को खास लाभ मिलेगा. कम मेहनत में अच्छा मुनाफा संभव है. 02 जून से व्यापार में तेजी आएगी. ग्राहक बढ़ेंगे, नए व्यापार की योजना सफल होगी, निवेश लाभ देगा. हालांकि शनि के नक्षत्र परिवर्तन के दौरान थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.

कर्क राशि 2026: जॉब

नौकरीपेशा लोगों के लिए साल कई अवसर लेकर आएगा. 02 जून से 31 अक्टूबर तक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं. सहकर्मियों और अधिकारियों का पूरा समर्थन मिलेगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. इस समय वेतन वृद्धि की संभावनाएं भी मजबूत रहेंगी.

कर्क राशि 2026: शिक्षा व करियर

विद्यार्थियों के लिए साल औसत से बेहतर रहेगा. शिक्षा के स्वामी गुरु शुरुआत में द्वादश भाव में रहेंगे, जिससे विदेश में पढ़ाई या अपने शहर से बाहर अध्ययन के इच्छुक छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर बनेंगे. मेडिकल, टेक्निकल और साइंस स्ट्रीम से जुड़े विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग मजबूत रहेंगे. करियर की दृष्टि से 2026 के मध्य तक कोई बड़ी बाधा नहीं आएगी. कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत बनेगी. अधिकारी आपका विश्वास जीतेंगे.31 अक्टूबर के बाद सतर्क रहें. लापरवाही करियर को नुकसान पहुंचा सकती है. निर्णय सोच-समझकर लें.

कर्क राशि 2026: मकान और भूमि

नया साल भूमि व संपत्ति के मामलों में शुभ संकेत दे रहा है. मंगल बीच-बीच में अनुकूल न रहने से कुछ रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन स्थिति सामान्य रहेगी. 16 जनवरी से 23 फरवरी 2026 तक मंगल उच्च का रहेगा, जो घर–भूमि की खरीद के लिए आदर्श समय है. 02 अगस्त से 18 सितंबर तक भी संपत्ति संबंधी मामलों में सफलता के योग हैं.

कर्क राशि 2026: वाहन सुख

वाहन खरीदने का वर्ष बिल्कुल उपयुक्त है. गुरु की चौथे भाव पर दृष्टि और मंगल के सहयोग से 14 मई से 08 जून के बीच लग्जरी वाहन खरीदने का उत्तम समय है.

कर्क राशि 2026: लव लाइफ और वैवाहिक जीवन

कर्क राशि 2026: प्रेम संबंध (Love Life)

साल प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहने वाला है. पार्टनर का सहयोग और विश्वास बढ़ेगा. जनवरी से 02 जून तक गुरु का पूर्ण सहयोग नहीं मिलेगा, लेकिन रिश्ते स्थिर बने रहेंगे. 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच सिंगल जातक किसी सामाजिक कार्यक्रम में प्रेम संबंध की शुरुआत कर सकते हैं.

कर्क राशि 2026: वैवाहिक जीवन (Marriage)

वैवाहिक जीवन जुलाई तक थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. मामूली बातों पर विवाद संभव है. 02 जून से 31 अक्टूबर तक गुरु केंद्र में रहने से दांपत्य जीवन मधुर होगा. अविवाहित जातकों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. साल के अंतिम महीनों में राहु-केतु के प्रभाव से वैवाहिक संबंधों में सावधानी आवश्यक है.

कर्क राशि 2026: स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष बहुत खराब नहीं है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस से बचें. पूरे वर्ष आपके द्वादश और प्रथम भाव पर शुभ ग्रहों का प्रभाव रहेगा. पेट व पाचनतंत्र से जुड़ी परेशानियां उभर सकती हैं—अनदेखी न करें. वर्ष के अंतिम महीनों में राहु–केतु का प्रतिकूल प्रभाव कुछ स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है. मई 2026 में बवासीर जैसी दिक्कतों से सावधान रहें, तले-भुने भोजन से परहेज करें.

लकी नंबर और कलर

  • Lucky Number: 8
  • Lucky Color: सफेद

कर्क राशि 2026: सालभर के उपाय

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847