Aaj Ka Rashifal Upay: आज बुधवार 24 दिसंबर को मेष से मीन राशि के जातक अपनाएं ये ज्योतिषीय उपाय

Aaj Ka Rashifal Upay 24 December 2025: आज बुधवार 24 दिसंबर का दिन ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव से खास रहने वाला है. भगवान गणेश और बुध ग्रह की कृपा से मेष से मीन राशि के जातकों के लिए अलग-अलग उपाय लाभकारी साबित हो सकते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा के ये उपाय आपके करियर, धन, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

By Shaurya Punj | December 24, 2025 7:24 AM

Aaj Ka Rashifal Upay 24 December 2025: आज बुधवार का दिन भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित माना जाता है. यह दिन बुद्धि, वाणी, व्यापार और निर्णय क्षमता से जुड़ा होता है. 24 दिसंबर को यदि राशि अनुसार उपाय किए जाएं, तो ग्रह दोष शांत होते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए सरल और प्रभावी उपाय.

मेष राशि

आज गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. हरे वस्त्र धारण करना शुभ रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें.

वृषभ राशि

गणेश मंत्र “ॐ गं गणपतये नमः” का 11 बार जाप करें. धन संबंधी समस्याओं में राहत मिलेगी.

मिथुन राशि

हरे रंग की सब्जी या वस्तु का दान करें. बुध ग्रह मजबूत होगा और वाणी में मधुरता आएगी.

कर्क राशि

दूध या मिठाई का दान करें. मानसिक शांति के लिए ध्यान करना लाभकारी रहेगा.

सिंह राशि

गणेश जी को मोदक चढ़ाएं. कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होंगी.

कन्या राशि

आज लेखन या अध्ययन से जुड़े काम करें. हरी कलम का प्रयोग शुभ रहेगा.

तुला राशि

किसी जरूरतमंद को हरे वस्त्र दान करें. रिश्तों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी.

वृश्चिक राशि

बुधवार को तुलसी के पौधे को जल अर्पित करें. नकारात्मक ऊर्जा कम होगी.

धनु राशि

गणेश चालीसा का पाठ करें. शिक्षा और करियर से जुड़ी परेशानियां कम होंगी.

मकर राशि

हरे मूंग का दान करें. नौकरी और व्यापार में स्थिरता आएगी.

कुंभ राशि

गाय को हरा चारा खिलाएं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मीन राशि

ध्यान और मंत्र जाप करें. गणेश जी की कृपा से रुके हुए कार्य पूरे होंगे.