Aaj Ka Rashifal: कर्क राशि वालों को कोई मीठी बातों में फंसाने की कोशिश कर सकता है, जानें मेष से लेकर मीन राशि का आज 10 सितंबर का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 10 September 2025: आज 10 सितंबर का दिन सभी राशियों के लिए अलग-अलग परिस्थितियां लेकर आया है। ज्योतिषीय दृष्टि से कुछ राशियों को शुभ फल प्राप्त होंगे, जबकि कुछ को सतर्क रहने की जरूरत होगी। मेष और सिंह राशि वालों के लिए परिवारिक सुख, सम्मान और आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं, वृषभ, कर्क और तुला राशि के जातकों को मानसिक तनाव और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।. पढ़ें आज 10 सितंबर 2025 का राशिफल ज्योतिर्विद डॉ श्रीपति त्रिपाठी से विस्तार में

By Shaurya Punj | September 10, 2025 7:34 AM

Aaj Ka Rashifal 10 September 2025: आज 10 सितंबर 2025 का दिन बारह राशियों के लिए नए अवसर और चुनौतियों से भरा रहेगा. कहीं रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी तो कहीं कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती हैं. आर्थिक दृष्टि से कई राशि वालों के लिए शुभ समय रहेगा. आइए जानते हैं प्रसिद्ध ज्योतिर्विद डॉ श्रीपति त्रिपाठी से 12 राशियों का आज का विस्तृत राशिफल.

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आनंद और सकारात्मकता से भरा रहेगा. घर-परिवार में खुशियां आएंगी और संबंधों में मजबूती देखने को मिलेगी. जीवनसाथी का साथ और सम्मान मिलेगा. व्यापार में लाभ और रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

वृषभ राशि

आज वृषभ राशि के जातकों को खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. आपका ध्यान भौतिक सुख-सुविधाओं पर ज्यादा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में अचानक बदलाव हो सकता है. कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे, इसलिए सतर्क रहें. वैवाहिक जीवन में कुछ उलझनें बनी रह सकती हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को आज भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी. हालांकि, सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को राजनीतिक संपर्कों से लाभ मिल सकता है. व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलेगा. पुराने कार्य पूरे होने की खुशी होगी. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. घर और बाहर अतिरिक्त जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

Aaj Ka Panchang: आज 10 सितंबर 2025 का अभिजीत मुहूर्त और ब्रह्म मुहूर्त, जानें सूर्योदय और सूर्यास्त का समय 

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए दिन चुनौतीपूर्ण रह सकता है. भागदौड़ और खर्चे बढ़ सकते हैं. कोई मीठी बातों में फंसाने की कोशिश कर सकता है. वैवाहिक जीवन में मतभेद संभव है, लेकिन समझदारी से हल हो जाएगा. धन लेन-देन में सावधानी रखें. योजनाओं से लाभ मिलने के संकेत हैं.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों का दिन उत्साह और आत्मविश्वास से भरा रहेगा. मेहनत का फल मिलेगा और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को पद और वेतन वृद्धि का योग है. प्रेम जीवन में मधुरता रहेगी. शिक्षा में सफलता पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता होगी.

कन्या राशि

आज कन्या राशि वालों को सतर्क रहना होगा. कार्यस्थल पर चुगली या विवाद की स्थिति बन सकती है. सामाजिक कार्यों में सम्मान मिलेगा. परिवार में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना होगा. अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. प्रेम जीवन में साथी से रोमांटिक पल मिलेंगे.

तुला राशि

तुला राशि वालों को कामकाज में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में नई चुनौतियां आएंगी, लेकिन आप धैर्य से संभाल लेंगे. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के लिए अच्छे अवसर मिल सकते हैं. व्यापारियों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

वृश्चिक राशि

आज भाग्य आपका साथ देगा. घर-परिवार और दोस्तों से सहयोग मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए समय शुभ है. भविष्य की योजनाओं पर काम आगे बढ़ेगा. खर्चों में मामूली बढ़ोतरी संभव है. प्रेम जीवन में रोमांटिक यात्रा का योग है.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा. वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अवसर मिलेगा. व्यापारियों को नई डील से लाभ होगा. दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है, जिसका असर सेहत पर दिखेगा.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. किसी का वाहन चलाने से बचें, दुर्घटना की संभावना है. अचानक धन लाभ हो सकता है. नौकरी की तलाश में निराशा हाथ लग सकती है, जिससे तनाव बढ़ेगा. लेन-देन के मामलों में सावधानी रखें.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों का दिन सफलता और खुशियों से भरा रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. निवेश से लाभ मिलेगा. बड़ी रकम हाथ लग सकती है. समाज में छवि बेहतर होगी. वाणी पर संयम रखें, वरना काम बिगड़ सकता है. खानपान पर ध्यान दें.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ संभव है. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और नौकरीपेशा लोग बेहतर अवसर की तलाश करेंगे. संतान से शुभ समाचार मिलेगा. लक्ष्यों की पूर्ति होगी. किसी काम में जल्दबाजी से बचें.