Aaj Ka Rashifal Upay: आज 13 दिसंबर को मेष से लेकर मीन  राशि का खास उपाय जरूर करें, नहीं तो छूट सकता है शुभ मौका

Aaj Ka Rashifal Upay: आज का राशिफल आपके दिन की दिशा तय कर सकता है. नौकरी, व्यापार, प्रेम, स्वास्थ्य या धन—हर क्षेत्र में ग्रहों का खास प्रभाव रहेगा. अपनी राशि के मुताबिक किए गए छोटे-से उपाय भी दिन को शुभ बना सकते हैं. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से 13 दिसंबर का विस्तृत राशिफल और उपाय.

By Shaurya Punj | December 13, 2025 7:18 AM

Aaj Ka Rashifal Upay  13 December 2025: आज 13 दिसंबर का दिन सभी राशियों के लिए कई तरह के सकारात्मक अवसर लेकर आया है. ग्रहों की स्थिति आज कुछ खास राशियों पर विशेष कृपा बरसा रही है. ऐसे में यदि आप अपनी राशि अनुसार छोटे-छोटे उपाय कर लें, तो पूरे दिन के काम सुचारू रूप से पूरे होंगे, किस्मत साथ देगी और मानसिक शांति भी बनी रहेगी. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से लेकर मीन राशि तक आज कौन-से उपाय करना शुभ रहेगा.

 मेष (Aries)

आज ऊर्जा का स्तर बढ़ा रहेगा. शिवजी को जल अर्पित करें और “ॐ नमः शिवाय” का 11 बार जाप करें। कार्यों में सफलता मिलेगी.

 वृषभ (Taurus)

धन लाभ के योग बन रहे हैं. माता लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं और घर में घी का दीपक जलाएं.रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

 मिथुन (Gemini)

परिवार में सुखद माहौल रहेगा. हरी खिलौना या हरी मुद्रा गरीब बच्चे को दान करें. इससे ग्रहों की बाधा दूर होगी.

 कर्क (Cancer)

आज मन में शांति बनी रहेगी. चंद्रमा को कच्चे दूध से अर्घ्य दें और सफेद मिठाई का सेवन करें . तनाव कम होगा.

सिंह (Leo)

कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ेगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें और गुड़ का दान करें. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी.

 कन्या (Virgo)

आज निर्णय सोच-समझकर लें. भगवान विष्णु को तुलसी दल चढ़ाएं. व्यापार में स्थिरता मिलेगी.

ये भी पढ़ें:  आज 13 दिसंबर का अंक ज्योतिष, क्या कहता है आपका लकी नंबर

तुला (Libra)

भाग्य का साथ मिलेगा। दुर्गा मां को लाल फूल अर्पित करें और नए कार्य की शुरुआत करें। शुभ परिणाम मिलेंगे.

 वृश्चिक (Scorpio)

आज मेहनत का फल मिलेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें और मसूर दाल का दान करें.बाधाएं दूर होंगी.

 धनु (Sagittarius)

धार्मिक यात्रा का योग है. पीले वस्त्र धारण करें और केले के पेड़ की पूजा करें. शुभता बढ़ेगी.

 मकर (Capricorn)

आज धन संबंधी लाभ मिल सकता है. काले तिल भगवान शनि को अर्पित करें. रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे.

 कुंभ (Aquarius)

आज सोच सकारात्मक रहेगी. नीले कपड़े में उड़द दाल बांधकर दान करें. जीवन में स्थिरता आएगी.

 मीन (Pisces)

प्रेम और दांपत्य संबंध मधुर रहेंगे। विष्णु सहस्रनाम पाठ करें और जल में केसर डालकर अर्घ्य दें. सौभाग्य बढ़ेगा.