Aaj Ka Rashifal Upay: आज मंगलवार 23 दिसंबर को हनुमान जी की कृपा से बदल सकती है किस्मत, इन दो राशियों के रुके कार्य पूरे होंगे
Aaj Ka Rashifal Upay 23 december 2025: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना जाता है. आज 23 दिसंबर, मंगलवार को बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त करने का उत्तम अवसर है. मान्यता है कि इस दिन किए गए उपाय जीवन की बाधाओं, रोग, भय और आर्थिक संकट को दूर करते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से मीन राशि के लिए विशेष उपाय.
Aaj Ka Rashifal Upay 23 december 2025: आज मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा से किए गए उपाय संकटों को दूर करते हैं और जीवन में साहस, शक्ति व सफलता प्रदान करते हैं. 23 दिसंबर मंगलवार को ग्रहों की स्थिति भी कुछ राशियों को विशेष फल देने वाली है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से जानें मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए अलग-अलग उपाय करना अत्यंत शुभ रहेगा.
मेष राशि
आज हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. “ॐ हनुमते नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और रुके कार्य पूरे होंगे.
वृषभ राशि
हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं. आर्थिक परेशानी कम होगी और नौकरी-व्यापार में स्थिरता आएगी.
मिथुन राशि
सुंदरकांड का पाठ करें या सुनें. वाणी में मधुरता आएगी और मानसिक तनाव दूर होगा.
कर्क राशि
हनुमान जी के चरणों में लाल फूल अर्पित करें. पारिवारिक विवाद से राहत मिलेगी और मन शांत रहेगा.
सिंह राशि
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय दीपक जलाएं. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और शत्रुओं पर विजय मिलेगी.
कन्या राशि
मंगलवार को बंदरों को फल खिलाएं. करियर और शिक्षा से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी.
ये भी पढ़ें: आज 23 दिसंबर को किसका चमकेगा भाग्य, जानें 1 से 9 का अंक ज्योतिष
तुला राशि
हनुमान जी को लाल वस्त्र अर्पित करें. प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.
वृश्चिक राशि
हनुमान जी के नाम का 21 बार जाप करें. भय और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी.
धनु राशि
पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. भाग्य का साथ मिलेगा और अटके काम बनेंगे.
मकर राशि
हनुमान जी को बेसन के लड्डू चढ़ाएं. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में राहत मिलेगी.
कुंभ राशि
हनुमान जी को नारियल अर्पित करें. मानसिक मजबूती बढ़ेगी और निर्णय क्षमता मजबूत होगी.
मीन राशि
लाल चंदन से हनुमान जी का तिलक करें. धन लाभ के योग बनेंगे और मनोकामना पूर्ण होगी.
