राशिफल : जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

श्रीपति त्रिपाठी ज्योतिषाचार्यसंपर्क : +91-9430669031इमेल : sripatitripathi@gmail.com सभी अपने भविष्‍य के बारे में चिंतित रहते हैं. वे जानना चाहते हैं कि आखिर आने वाला दिन, सप्ताह या महीना उनके लिए क्या लेकर आएगा. इसलिए हम आपके लिए आपका भविष्‍यफल लेकर बाते हैं. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह… […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 10:39 AM

श्रीपति त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
संपर्क : +91-9430669031
इमेल : sripatitripathi@gmail.com

सभी अपने भविष्‍य के बारे में चिंतित रहते हैं. वे जानना चाहते हैं कि आखिर आने वाला दिन, सप्ताह या महीना उनके लिए क्या लेकर आएगा. इसलिए हम आपके लिए आपका भविष्‍यफल लेकर बाते हैं. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह…

मेष : इस सप्ताह सूर्य, बुध व मंगल की चतुर्थ भाव में स्थिति आपको ऊर्जावान बनाये रखेगी. साहस व जोश की आप में कोई कमी नहीं होगी. आप कसरत और योग पर ध्यान केंद्रित करेंगे. जो जातक कम पानी पीते हैं, उन्हें शिकायत हो सकती है.

वृषभ : यह सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रेष्ठ रहने की संभावना है. आपकी कार्यक्षमता काफी अच्छी रहेगी. आप कम समय में ज्यादा कार्यों को निबटा पायेंगे. मानसिक प्रसन्नता व संतुष्टि बनी रहेगी. आप अपने अंदर आध्यात्मिकता का संचार महसूस करेंगे.

मिथुन : इस सप्ताह सूर्य, मंगल व बुध का गोचर आपके द्वितीय भाव में एक साथ होना स्वास्थ्य के लिए आपको सतर्क रहने की ओर इशारा कर रहा है. मानसिक तनाव लेने से बचें और दिनचर्या में सुधार करें. कुछ लोगों को नेत्र व पैरों में कष्ट संभव है.

कर्क : सेहत के लिहाज से यह समय आपके लिए सामान्य रहेगा. इस दौरान आपको आलस्य का त्याग करना होगा. नेत्र से संबंधित कष्ट संभव है. इसके अलावा बुखार, सिर दर्द, गला अथवा पैरों में दर्द रह सकता है. तली-भुनी व अत्यधिक मिर्च-मसाले युक्त भोजन से बचें.

सिंह : इस सप्ताह प्रथम भाव में बैठा राहु आपकी शारीरिक मुश्किलें बढ़ा सकता है. हृदय, पेट व ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं तकलीफ दे सकती हैं. सांसारिक चीजों के प्रति आपके अंदर विरक्ति पैदा हो सकती है. काम में मन न लगना व चिड़चिड़ापन बढ़ने की संभावना रहेगी.

कन्या : इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य काफी बढ़िया रहेगा. आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. रचनात्मक कार्यों के प्रति उत्साहित रहेंगे. अच्छी पुस्तक को पढ़ने या संगीत का आनंद लेना अच्छा लगेगा. मौसम के अनुसार अपना खान-पान बनाये रखें.

तुला : इस सप्ताह आपकी राशि का स्वामी शुक्र के आठवें भाव में है. आपको अत्यधिक शारीरिक श्रम से बचना होगा. आपको शारीरिक व मानसिक थकान रह सकती है. काम के साथ सेहत का ख्याल रखना भी आपके लिए बेहद जरूरी होगा. तनाव से बचें.

वृश्चिक : इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको बेहद सतर्क रहना होगा. अचानक शारीरिक समस्याओं से आपका सामना संभव है. वाहन आदि का प्रयोग करते वक्त सावधानी रखनी होगी. बेहतर होगा कि इस अवधि में आप वाहन चलाने से बचें या उसका कम-से-कम उपयोग करें.

धनु : इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिए मिला-जुला रह सकता है. नेत्र, अनिद्रा, पेट अथवा कान से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं. अपना सारा ध्यान व ऊर्जा अपने कार्यों को निबटाने में लगायेंगे. खान-पान के प्रति अरुचि रह सकती है.

मकर : सेहत के लिहाज से आपको सचेत रहना होगा. दिनचर्या काफी व्यस्त रहेगी. लिहाजा आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पायेंगे. आपको अत्यधिक मिर्च-मसालेदार एवं गर्म खाद्य पदार्थों से परहेज करना चाहिए. स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सुबह पार्क में घूमने जाएं.

कुंभ : इस सप्ताह पारिवारिक कारणों से आपको मानसिक तनाव व चिड़चिड़ापन होने की संभावना है. मानसिक राहत पाने के लिए आप कोई आध्यात्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. इस अवधि में पेट से जुड़ी समस्याएं आपको सता सकती हैं.

मीन : इन दिनों आध्यात्मिक व धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी. धार्मिक स्थलों की यात्रा संभव है. आपका व्यक्तित्व लोगों के लिए आकर्षण का कारण बनेगा. छाती, पेट व पैरों से जुड़ी समस्याओं के प्रति सचेत रहें. अत्यधिक वसायुक्त आहार मोटापे में वृद्धि कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version