2000 के नोट के बाद क्या 500 के नोट भी वापस लेकर 1000 के नोट दोबारा लायेगा RBI? जानें क्या कहा शक्तिकांत दास ने

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चलन में मौजूद दो हजार रुपये के कुल नोटों में लगभग 50% बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं. उन्होंने कहा- 31 मार्च, 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट चलन में थे. आरबीआई ने पिछले महीने इन नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी.

By Rajeev Kumar | June 8, 2023 2:26 PM
undefined
2000 के नोट के बाद क्या 500 के नोट भी वापस लेकर 1000 के नोट दोबारा लायेगा rbi? जानें क्या कहा शक्तिकांत दास ने 6

2000 के नोट वापस लेने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) क्या 500 के नोट भी वापस लेने जा रहा है? क्या आरबीआई 1000 के नोट दोबारा लाने की तैयारी कर रहा है? रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इन सवालों का जवाब दिया है.

2000 के नोट के बाद क्या 500 के नोट भी वापस लेकर 1000 के नोट दोबारा लायेगा rbi? जानें क्या कहा शक्तिकांत दास ने 7

रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि केंद्रीय बैंक 500 रुपये के नोटों को वापस लेने या 1,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों को फिर से पेश करने के बारे में नहीं सोच रहा है. इसके साथ ही आरबीआई के गवर्नर ने जनता से अटकलों और अफवाहों से बचने की सलाह दी है.

2000 के नोट के बाद क्या 500 के नोट भी वापस लेकर 1000 के नोट दोबारा लायेगा rbi? जानें क्या कहा शक्तिकांत दास ने 8

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चलन में मौजूद दो हजार रुपये के कुल नोटों में लगभग 50 प्रतिशत बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने इन नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट चलन में थे.

2000 के नोट के बाद क्या 500 के नोट भी वापस लेकर 1000 के नोट दोबारा लायेगा rbi? जानें क्या कहा शक्तिकांत दास ने 9

शक्तिकांत दास ने कहा, इस घोषणा के बाद अबतक 1.80 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि दो हजार रुपये के करीब 85 प्रतिशत नोट बैंक खातों में जमा किए जा रहे हैं, जबकि बाकी नोटों को छोटे मूल्य वर्ग के नोटों से बदला जा रहा है.

2000 के नोट के बाद क्या 500 के नोट भी वापस लेकर 1000 के नोट दोबारा लायेगा rbi? जानें क्या कहा शक्तिकांत दास ने 10

शक्तिकांत दास ने पिछले महीने कहा था कि 2,000 के नोटों को चलन से हटाने के फैसले का अर्थव्यवस्था पर बहुत सीमित असर होगा. चलन में मौजूद कुल मुद्रा में 2,000 के नोट का हिस्सा सिर्फ 10.8 प्रतिशत है.

Next Article

Exit mobile version