उत्तर प्रदेश के वीर महान का WWE रॉ में दिखेगा जलवा, मेन रोस्टर में नाम शामिल, ऐसी रही जर्नी

वीर महान ने रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था. उनकी डब्ल्यूडब्ल्यूई में एंट्री 2018 में हुई थी. ऐसी खबरें हैं कि भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के मार्केट को देखते हुए वीर महान को मेन रोस्टर और इवेंट में एंट्री मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 12:20 PM
undefined
उत्तर प्रदेश के वीर महान का wwe रॉ में दिखेगा जलवा, मेन रोस्टर में नाम शामिल, ऐसी रही जर्नी 7

WWE Rinku Singh AKA Veer Mahan: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज से ताल्लुक रखने वाले वीर महान डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के मेन रोस्टर में एंट्री करने वाले हैं. पहले भी वीर महान के एंट्री की खबरें आती रही हैं.

उत्तर प्रदेश के वीर महान का wwe रॉ में दिखेगा जलवा, मेन रोस्टर में नाम शामिल, ऐसी रही जर्नी 8

इस बार डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्वीट करके उनकी एंट्री का जिक्र किया है. ट्वीट में जिक्र है कि अपने दोस्तों को कॉल करें. वीर महान डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ में आने वाले हैं. वीर महान को अरसे से मेन इवेंट में लाने की बात की जाती रही है.

उत्तर प्रदेश के वीर महान का wwe रॉ में दिखेगा जलवा, मेन रोस्टर में नाम शामिल, ऐसी रही जर्नी 9

हर बार किसी ना किसी कारण से उनकी एंट्री टल जाती है. वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह है. 6.4 फीट के रिंकू सिंह ने डब्ल्यूडब्ल्यूई की कई फाइट्स लड़ी है.

उत्तर प्रदेश के वीर महान का wwe रॉ में दिखेगा जलवा, मेन रोस्टर में नाम शामिल, ऐसी रही जर्नी 10

अब, वीर महान उर्फ रिंकू सिंह इंडिया के अगले डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार बनने जा रहे हैं. उनके पहले द ग्रेट खली ने भी डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में धमाल मचाया था.

उत्तर प्रदेश के वीर महान का wwe रॉ में दिखेगा जलवा, मेन रोस्टर में नाम शामिल, ऐसी रही जर्नी 11

रिंकू सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज में हुआ था. बाद में वो अमेरिका में जाकर बस गए थे. डब्ल्यूडब्ल्यूई में आने से पहले रिंकू सिंह बेसबॉल खेलते थे.

उत्तर प्रदेश के वीर महान का wwe रॉ में दिखेगा जलवा, मेन रोस्टर में नाम शामिल, ऐसी रही जर्नी 12

वीर महान ने रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था. उनकी डब्ल्यूडब्ल्यूई में एंट्री 2018 में हुई थी. ऐसी खबरें हैं कि भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के मार्केट को देखते हुए वीर महान को मेन रोस्टर और इवेंट में एंट्री मिलेगी.