WhatsApp: अब कॉलिंग के दौरान हैकर्स नहीं ट्रैक कर सकेंगे आपका IP एड्रेस, जानें कैसे काम करता है यह फीचर

WhatsApp Privacy Features: व्हाट्सएप एक नये फीचर पर कम कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद हैकर्स कॉलिंग के दौरान आपके फोन के IP एड्रेस को ट्रैक नहीं कर पाएंगे. सामने आई जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2023 10:48 AM
undefined
Whatsapp: अब कॉलिंग के दौरान हैकर्स नहीं ट्रैक कर सकेंगे आपका ip एड्रेस, जानें कैसे काम करता है यह फीचर 6

WhatsApp Privacy Feature: मौजूदा समय में प्राइवसी एक काफी बड़ा मामला बनकर सामने आया है. प्राइवसी की इन्हीं चिंताओं को देखते हुए इन्स्टेन्ट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप नये प्राइवसी फीचर को जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस फीचर के आने के बाद कोई भी कॉलिंग के दौरान आपके IP एड्रेस को ट्रैक नहीं कर पाएगा. चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Whatsapp: अब कॉलिंग के दौरान हैकर्स नहीं ट्रैक कर सकेंगे आपका ip एड्रेस, जानें कैसे काम करता है यह फीचर 7

नहीं ट्रैक किया जाएगा IP एड्रेस: व्हाट्सएप के फीचर ट्रैकर WaBetaInfo ने फीचर की जानकारी देते हुए दावा किया कि, अब कॉलिंग के दौरान यूजर्स के IP एड्रेस को ट्रैक नही किया जाएगा. आगे बताते हुए रिपोर्ट में बताया गया कि फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है.

Whatsapp: अब कॉलिंग के दौरान हैकर्स नहीं ट्रैक कर सकेंगे आपका ip एड्रेस, जानें कैसे काम करता है यह फीचर 8

Android वर्जन 2.23.18.15 पर फीचर उपलब्ध: सामने आई जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप का यह नया फीचर एंड्रॉयड वर्जन v2.23.18.15 पर उपलब्ध होगा. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स विडियो कॉलिंग के दौरान अपने IP एड्रेस को हाइड कर सकेंगे. इसके लिए आपको सेटिंग में बदलाव करना पड़ेगा.

Whatsapp: अब कॉलिंग के दौरान हैकर्स नहीं ट्रैक कर सकेंगे आपका ip एड्रेस, जानें कैसे काम करता है यह फीचर 9

सेटिंग्स में करना होगा बदलाव: IP एड्रेस को हाइड करने के लिए आपको ऐप के सेटिंग में जाकर प्राइवसी ऑप्शन में जाकर कॉल्स ऑन व्हाट्सएप ऑप्शन को चुनना होगा. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स की प्राइवसी पहले से काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगी. सामने आई जानकारी के अनुसार इस फीचर के आने के बाद प्राइवसी तो जरूर बेहतर होगी लेकिन, कॉल क्वालिटी खराब होने की संभावना भी है.

Whatsapp: अब कॉलिंग के दौरान हैकर्स नहीं ट्रैक कर सकेंगे आपका ip एड्रेस, जानें कैसे काम करता है यह फीचर 10

सार्वजनिक नहीं होगा IP एड्रेस: आपकी जानकारी के लिए बता दें किसी भी स्मार्टफोन का या फिर वेब ब्राउजर का आईपी एड्रेस सार्वजनिक होता है. आप अगर चाहें तो खुद इस एड्रेस को गूगल पर जाकर देख सकते हैं. नये अपडेट के आने के बाद आपका आईपी एड्रेस सभी को दिखाई नहीं देगा.

Next Article

Exit mobile version