SUV सेगमेंट में मार्केट लीडर बनने की Maruti Suzuki ने कर ली तगड़ी तैयारी, देखें

मारुति अब एसयूवी खंड में भी अग्रणी स्थान हासिल करना चाहती है जिसके लिए उसने आक्रामक लक्ष्य रखा है.

By Rajeev Kumar | April 12, 2023 12:13 PM
undefined
Suv सेगमेंट में मार्केट लीडर बनने की maruti suzuki ने कर ली तगड़ी तैयारी, देखें 7

Maruti Suzuki SUV : देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का इस साल के अंत तक अपनी एसयूवी (स्पेशल यूटिलिटी वेहिकल) बिक्री को दोगुना करने का इरादा है ताकि वह इस खंड में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में अगुवा बन सके.

Suv सेगमेंट में मार्केट लीडर बनने की maruti suzuki ने कर ली तगड़ी तैयारी, देखें 8

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि कंपनी का अब एसयूवी खंड पर खास जोर है. मारुति अब एसयूवी खंड में भी अग्रणी स्थान हासिल करना चाहती है जिसके लिए उसने आक्रामक लक्ष्य रखा है.

Suv सेगमेंट में मार्केट लीडर बनने की maruti suzuki ने कर ली तगड़ी तैयारी, देखें 9

श्रीवास्तव ने कहा, बीते वित्त वर्ष में हमने 2.02 लाख एसयूवी की बिक्री के साथ करीब 13 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की. चालू वित्त वर्ष में हमारा करीब पांच लाख एसयूवी बेचने का इरादा है.

Suv सेगमेंट में मार्केट लीडर बनने की maruti suzuki ने कर ली तगड़ी तैयारी, देखें 10

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 19 लाख एसयूवी बिकने की संभावना है. इस तरह मारुति का कुल बाजार के 25 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर कब्जा करने का इरादा है.

Suv सेगमेंट में मार्केट लीडर बनने की maruti suzuki ने कर ली तगड़ी तैयारी, देखें 11

घरेलू यात्री वाहन बाजार में एसयूवी सबसे तेजी से बढ़ने वाले खंड के रूप में उभरा है. 2018 में एसयूवी का वाहन बाजार में हिस्सा 24 प्रतिशत था लेकिन 2022 में यह बढ़कर 43 प्रतिशत हो चुका है.

Suv सेगमेंट में मार्केट लीडर बनने की maruti suzuki ने कर ली तगड़ी तैयारी, देखें 12

मारुति सुजुकी के एसयूवी बेड़े में ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) और ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के अलावा फ्रॉन्क्स एवं जिम्नी के रूप में नये उत्पाद भी शामिल होने वाले हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version