profilePicture

PHOTOS: जनरल टिकट कैसे बुक करें, जानिए UTS मोबाइल ऐप का उपयोग

How to book general ticket: अक्सर ऐसा होता है कि यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्री जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन में घंटों खड़े रहते हैं. जिसे देखते हुए इंडियन रेलवे ने एक ऐप लॉन्च किया है. चलिए जानते हैं UTS मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें.

By Shweta Pandey | October 15, 2023 1:28 PM
an image

How to book general ticket: अक्सर ऐसा होता है कि यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्री जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन में घंटों खड़े रहते हैं. जिसे देखते हुए इंडियन रेलवे ने एक ऐप लॉन्च किया है. जिसकी मदद से आप जनरल टिकट के साथ-साथ प्लैटफॉर्म की टिकट बुक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं UTS मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें.

UTS मोबाइल ऐप का उपयोग

दरअसल UTS मोबाइल ऐप का उपयोग जनरल टिकट के लिए लॉन्च किया गया है. आपको अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सबसे पहले आपको यूटीएस ऐप को गूगल प्ले और एपल आईओएस से डाउनलोड करना होगा.

इसके बाद आप अपने फोन नंबर, नाम लिंग और जन्म तिथि ऐप में दर्ज करते हुए साइन अप करें. इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें. यहां आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा.

कैसे करें UTS मोबाइल ऐप से टिकट बुक

बता दें ऐप पर पेपरलेस और पेपर टिकट में से एक विकल्प चुनें. इसके बाद जिन स्टेशनों के बीच यात्रा करनी है उसे सलेक्ट करें. फिर आपको “Next” और “Get Fare” का आप्शन सलेक्ट करें. इसके बाद बुक टिकट बटन पर क्लिक करें. आप इसका भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं.

संबंधित खबर

HDFC Bank ने दिया बड़ा अपडेट, मिनिमम बैलेंस नियमों में कोई बदलाव नहीं

ट्रंप को टैरिफ लगाना है तो लगाएं, रूस से तेल का आयात जारी रखेगा भारत

बिना एक रुपया खर्च किए डार्क सर्कल्स होंगे रफूचक्कर, बस हर दिन कर डालें 3 आसान काम

Makhmali Paneer Tikka Recipe: स्वाद ऐसा कि रेस्टोरेंट भी फेल! 20 मिनट में तैयार टेस्टी और हेल्दी मखमली पनीर टिक्का

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version