TMKOC: कभी 50 रुपये कमाने के लिए घंटों पसीना बहाते थे ‘अब्दुल’, आज हैं दो रेस्टोरेंट के मालिक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांकला की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उन्हें शो में सोडा बनाते हुए काफी पसंद करते हैं. आज हम आपको अब्दुल के संघर्ष की बाते बताएंगे.

By Ashish Lata | January 30, 2023 2:16 PM
undefined
Tmkoc: कभी 50 रुपये कमाने के लिए घंटों पसीना बहाते थे 'अब्दुल', आज हैं दो रेस्टोरेंट के मालिक 6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल के हर एक किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं. आज हम बात करेंगे अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांकला के बारे में…

Tmkoc: कभी 50 रुपये कमाने के लिए घंटों पसीना बहाते थे 'अब्दुल', आज हैं दो रेस्टोरेंट के मालिक 7

शरद शो में जितने सिंपल दिखते हैं. रियल लाइफ में वो उतनी ही लग्जरी लाइफ जीते हैं. एक्टर ने अब तक 36 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है.

Tmkoc: कभी 50 रुपये कमाने के लिए घंटों पसीना बहाते थे 'अब्दुल', आज हैं दो रेस्टोरेंट के मालिक 8

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शरद सांकला मुंबई में दो रेस्टोरेंट के मालिक है. एक रेस्टोरेंट पार्ले प्वॉइंट जुहू में और दूसरा चार्ली कबाब अंधेरी में है. इस बिजनेस से वह काफी ज्यादा कमाते हैं.

Tmkoc: कभी 50 रुपये कमाने के लिए घंटों पसीना बहाते थे 'अब्दुल', आज हैं दो रेस्टोरेंट के मालिक 9

हालांकि एक वक्त था, जब वह एक्टिंग में अपना सिक्का जमाने के लिए काफी मेहनत करते थे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आज लाखों कमाने वाले शरद की पहली कमाए मात्र 50 रुपये थी.

Tmkoc: कभी 50 रुपये कमाने के लिए घंटों पसीना बहाते थे 'अब्दुल', आज हैं दो रेस्टोरेंट के मालिक 10

साल 1990 में फिल्म ‘वंश’ से शरद ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो ‘खिलाड़ी’, ‘बाजीगर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से उन्हें घर-घर पहचान मिली.

Next Article

Exit mobile version