Nusrat Jahan: एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ED ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला

एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां कोलकाता स्थित प्रर्वतन निदेशालय के कार्यलाय पहुंची. वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक रियल एस्टेट कंपनी पर कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने वाली शिकायत के संबंध में एजेंसी ने उन्हें तलब किया है.

By Divya Keshri | September 12, 2023 11:55 AM
undefined
Nusrat jahan: एक्ट्रेस और tmc सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ed ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला 9

एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां को फ्लैट धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था. वहीं, नुसरत समय से पहले ही ईडी दफ्तर में हाजिर हो गई. उनसे पूछताछ जारी है.

Nusrat jahan: एक्ट्रेस और tmc सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ed ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला 10

वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक रियल एस्टेट कंपनी पर कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने वाली शिकायत के संबंध में एजेंसी ने उन्हें तलब किया है. शिकायत के मुताबिक, सांसद कंपनी के पूर्व निदेशक रहीं हैं.

Nusrat jahan: एक्ट्रेस और tmc सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ed ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला 11

गरियाहाट में एक रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ फ्लैट भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी. कंपनी के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर कई बैंक कर्मचारियों से 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

Nusrat jahan: एक्ट्रेस और tmc सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ed ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला 12

बैंक कर्मचारियों ने ‘सेवन सेंसेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की उस कंपनी के साथ एक समझौता किया. संस्था ने फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लिए. नुसरत जहां 2 साल से ज्यादा समय तक इस संस्था की निदेशक रहीं. ठगी का शिकार हुए लोगों ने नुसरत के नाम पर ईडी दफ्तर में शिकायत की.

Nusrat jahan: एक्ट्रेस और tmc सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ed ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला 13

इन सबके अलावा नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनकी ग्लैमरस तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगते है.

Nusrat jahan: एक्ट्रेस और tmc सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ed ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला 14

नुसरत जहां को इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. नुसरत सिर्फ 563 लोगों को फॉलो करती है. अबतक उन्होंने 1400 से ज्यादा पोस्ट कर दिए है.

Nusrat jahan: एक्ट्रेस और tmc सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ed ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला 15

पर्सनल लाइफ की बात करें तो नुसरत जहां ने 19 जून, 2019 को तुर्की में निखिल जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी. दो साल बाद नुसरत ने निखिल से अलग होने की घोषणा की थी. अभिनेत्री ने कहा था, “हमारा अलगाव बहुत पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी.”

Nusrat jahan: एक्ट्रेस और tmc सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ed ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला 16

नुसरत इन दिनों एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में है. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक तसवीरें पोस्ट करते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version