बोकारो में रामनवमी की धूम, चारों ओर गूंजा- एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम

बोकारो में चारों ओर रामनवमी की धूम देखी गई. चारों ओर बस ‘एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम’ की गूंज थी. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

By Mithilesh Jha | April 17, 2024 7:24 PM

एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम… के नारे से गूंज उठी स्टील सिटी बोकारो व आसपास का गांव. बोकारो सहित चास, चंदनकियारी, तलगड़िया, पिंड्राजोरा, बालीडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार में बुधवार को रामनवमी की धूम रही. जगह-जगह भव्य जुलूस के साथ आकर्षक झांकी निकाली गयी.

बोकारो में श्रीराम मंदिर चौक-01 पर जुटे अखाड़े

बोकारो में रामनवमी की धूम, चारों ओर गूंजा- एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम 6

श्रीराम मंदिर चौक-01 पर दर्जनों अखाड़ा विभिन्न क्षेत्रों से जुटे. अखाड़ा के खिलाड़ियों ने यहां हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्री राम मंदिर में भगवान राम को 56 भोग लगा. भगवान राम और भक्त हनुमान के मंदिर को फूल-माला और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया. मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खासकर, श्री राम मंदिर-सेक्टर 01 में.

माहौल हुआ भक्तिमय

बोकारो में रामनवमी की धूम, चारों ओर गूंजा- एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम 7

जय श्री राम व जय हनुमान के उद्घोष ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की भगवान राम दरबार, लव कुश, भगवान कृष्ण का कलिया नाग मर्दन, भगवान भोले सहित अन्य झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. रामभक्तों के सेवार्थ कई संस्था व समाजसेवी लगे रहे. कहीं शरबत, कही फल, कहीं आइसक्रीम, कहीं बुंदिया व ठंडा पानी, कहीं गुड़-चना, कहीं दूध बादाम मिला हुआ बादाम शरबत आदि का वितरण किया गया.

अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त करती रही पुलिस

बोकारो में रामनवमी की धूम, चारों ओर गूंजा- एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम 8

विभिन्न थाना की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त करती रही. जगह-जगह हनुमान मंदिर से रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. संपूर्ण इलाका जय श्री राम के नारे से गूंज रहा था.

युवाओं ने परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ अखाड़ा में दिखाया करतब

बोकारो में रामनवमी की धूम, चारों ओर गूंजा- एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम 9

शोभायात्रा में नवयुवक डीजे की धुन पर नाचते-गाते जय श्री राम का नारा लगाते चल रहे थे. जुलूस को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. जुलूस के आगे-पीछे काफी संख्या में पुलिस के जवान चल रहे थे. सुरक्षा के बीच रामनवमी का जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवाओं ने परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ अखाड़ा में अपना करतब दिखाया. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया था.

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर लोगों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

बोकारो में रामनवमी की धूम, चारों ओर गूंजा- एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम 10

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिखा. झांकी मन मोह रहा था. झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. जिस रास्ते से झांकी गुजर रही थी, सेल्फी लेने वालों का तांता लग जा रहा था. हर कोई ना सिर्फ मुस्कुराहट के कायल हो रहे थे, बल्कि, साज-सज्जा को देख दांतों तले उंगली दबा रहे थे. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

झलकियां

  • जगह-जगह हनुमान मंदिर से निकली रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा
  • शोभायात्रा में नवयुवक डीजे की धुन पर नाचते-गाते जय श्री राम का नारा लगाते चल रहे थे
  • जिस रास्ते से झांकी गुजर रही थी, सेल्फी लेने वालों का तांता लग जा रहा था
  • शोभायात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा
  • जुलूस व झांकी देखने के लिए सड़क किनारे खड़े थे लोग
  • श्री राम मंदिर-सेक्टर 01 में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
  • रामभक्तों के सेवार्थ कई संस्था व समाजसेवी लगे रहे
  • शरबत, फल, बुंदिया, ठंडा पानी, गुड़-चना का हुआ वितरण
  • विभिन्न थाना की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त करती रही

Also Read : बोकारो डीसी विजया जाधव बोलीं, भाईचारे के साथ मनाएं रामनवमी, सोशल मीडिया पर नहीं फैलाएं अफवाह

Also Read : Ram Navami 2024: बोकारो में रामनवमी का उल्लास, महावीरी झंडों से पटा बाजार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Next Article

Exit mobile version