ED के समन भेजने के मामले में बोले CM हेमंत सोरेन- हम घबराते नहीं, विपक्ष के अनुरोध पर चल रही कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी करने पर उन्होंने कहा कि हम घबराने वाले नहीं हैं. यह विपक्ष के इशारे पर कार्रवाई हो रही है. कहा कि राज्य की जनता सब देख रही है. विपक्ष के मनसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.

By Samir Ranjan | November 2, 2022 5:37 PM

Jharkhand News: खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) द्वारा समन भेजे जाने पर सीएम ने कहा कि हमें ईडी ने बुलाया है, लेकिन हम घबराते नहीं हैं. यह विपक्ष के अनुरोध पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. जब राजनीतिक रूप से ये नहीं सके, तो संवैधानिक हथियार से परेशान करने की कोशिश की जा रही है. कहा कि साजिशकर्ता को राज्य की जनता जवाब देगी. सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा. इस मौके पर सीएम ने 104 करोड़ 81 लाख की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.

Ed के समन भेजने के मामले में बोले cm हेमंत सोरेन- हम घबराते नहीं, विपक्ष के अनुरोध पर चल रही कार्रवाई 6
हमारे पूर्वजों ने लड़ना सिखाया

साहिबगंज के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सिदो-कान्हू की धरती है. हमारे पूर्वज हमें लड़ना सिखाया है. हम हर जंग लड़ेंगे और जीतेगे. वर्तमान सरकार ने आदिवासियों को काफी सम्मान दिया है. 20 साल से आदिवासी दिवस नहीं मना है. अब आदिवासी दिवस मन रहा है.

Ed के समन भेजने के मामले में बोले cm हेमंत सोरेन- हम घबराते नहीं, विपक्ष के अनुरोध पर चल रही कार्रवाई 7
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा

सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में शरीक होने वाले लोगों का अभिनंदन जोहर किया. कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के नाम से ही बहुत सारी चीजें समझ में आ जाती है. इस कार्यक्रम को शुरू हुए 15-16 दिन हुए. बीच में कई त्योहार आये, तो कार्यक्रम को रोकना, लेकिन अब दोबारा कार्यक्रम शुरू हो गया है. कहा कि कार्यक्रम को मिशन मोड में लिया है. पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर में शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.

Ed के समन भेजने के मामले में बोले cm हेमंत सोरेन- हम घबराते नहीं, विपक्ष के अनुरोध पर चल रही कार्रवाई 8
पिछले साल 99 प्रतिशत आवेदन का हुआ निबटारा

उन्होंने कहा कि पिछले साल भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुए है. इस कार्यक्रम में 35 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. वहीं, 99 प्रतिशत आवेदन का निबटारा हुआ. वहीं, इस साल पहले चरण के कार्यक्रम में 22 लाख आवेदन आये. इसमें अधिकतर का निबटारा हुआ. कहा कि इस कार्यक्रम में ऑनस्पॉट समस्या का भी समाधान हो रहा है. इससे लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है.

Ed के समन भेजने के मामले में बोले cm हेमंत सोरेन- हम घबराते नहीं, विपक्ष के अनुरोध पर चल रही कार्रवाई 9
अब वृद्वावस्था पेंशन के लिए नहीं होना होगा परेशान

सीएम ने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लड़कियों के लिए सावित्रीबाई फुले योजना में नौ लाख बच्चियों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले चरण में ढाई लाख आवेदन आये. इसमें एक लाख 25 हजार आवेदन स्वीकृत भी कर दिया है. वहीं, पेंशन के चक्कर में लोगों को दलाल के चंगुल में फंसना पड़ता था. लेकिन, अब लाभुकों को पेंशन के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सभी योग्य पेंशनकर्ता को पेंशन देने का निर्देश दिया गया है. इस तरह झारखंड देश का पहला राज्य बना, जहां सभी को पेंशन मिल रहा है.

Ed के समन भेजने के मामले में बोले cm हेमंत सोरेन- हम घबराते नहीं, विपक्ष के अनुरोध पर चल रही कार्रवाई 10
22 जिला के 226 प्रखंड सुखाड़ घोषित

सीएम ने कहा कि राज्य सुखाड़ का मार झेल रहा है. 20 साल से किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा है. हमलोग ने निर्णय लिया कि 22 जिला के 226 प्रखंड सुखाड़ घोषित किया है. तीस लाख किसानों को अग्रिम राशि साढ़े 3 हजार राशि दिया जाएगा. ये कार्यक्रम के बाद उन किसानों तक राशि पहुंचाने का कार्य शिविर लगाकर किया जाएगा. इतने बड़े पैमाने पर लोगों के आंख के आंसू को खुशियों में बदलने का कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम, सचिव विनय कुमार चौबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित अन्य मौजूद रहे.

रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज.

Next Article

Exit mobile version