बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास

मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के निर्माण की आधारशिला शनिवार को पूर्वनिर्धारित समय पर रखी गई। इस अवसर पर अप्रत्याशित भीड़ जुटी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस से निलंबित भरतपुर विधायक हुमायूं कबीर और लाखों लोग शामिल हुए। दोपहर 12 से 2 बजे तक दुआ और कुरआन तिलावत का आयोजन हुआ। सऊदी अरब के अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर मस्जिद निर्माण का शिलान्यास किया। पूरे दिन गहमागहमी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

By BIKASH JASWAL | December 6, 2025 6:40 PM

प्रतिनिधि, फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में शनिवार को दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा. पूर्व निर्धारित समय सीमा के अनुसार बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखी गई. इस दौरान अप्रत्याशित भीड़ देखी गई. अपराह्न करीब 12 से 2 बजे तक दुआ और कुरआन तिलावत में तृणमूल कांग्रेस पार्टी से निलंबित भरतपुर विधायक हुमायूं कबीर के साथ-साथ लाखों लोग शामिल हुए. यहां विधिवत रूप से सऊदी अरब के अतिथियों ने फीता काटकर मस्जिद निर्माण का शिलान्यास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है