युवाशक्ति को पहचानना होगा

हाल ही में संपन्न हुए यूथ ओलिंपिक में 15 वर्षीय आकाश मलिक ने तीरंदाजी में रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया. हमें तो इस सकारात्मक खबर को युवाओं के बीच प्रमुखता से फैलाना था, पर हमने ऐसा कुछ नहीं किया. यह रवैया खेलों के प्रति हमारी उदासीनता दर्शाता है. यह बड़े गर्व की बात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 5, 2018 6:26 AM
हाल ही में संपन्न हुए यूथ ओलिंपिक में 15 वर्षीय आकाश मलिक ने तीरंदाजी में रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया. हमें तो इस सकारात्मक खबर को युवाओं के बीच प्रमुखता से फैलाना था, पर हमने ऐसा कुछ नहीं किया. यह रवैया खेलों के प्रति हमारी उदासीनता दर्शाता है. यह बड़े गर्व की बात है कि भारत एक युवा राष्ट्र है, पर युवाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत हैं. हमें अपनी युवाशक्ति को पहचानना ही होगा.
साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी करना होगा. अगर कोई युवा किसी क्षेत्र में अच्छा करता है, तो स्कूल, कॉलेज, परिवार, राज्य आदि मिलकर उसे प्रोत्साहित करें. छोटे ही स्तर पर सही, मगर उसे सम्मानित करें, ताकि देश के युवाओं में अच्छा संदेश जाये. साथ ही गुमनामी के अंधेरे में जाने वाले युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संबल मिल सके.
सीमा साही, बोकारो

Next Article

Exit mobile version