18वीं बार ग्राम सभा की तिथि निकालने के विरोध में मशाल जुलूस
आज सेरनदाग बाजारटांड़ में आमरण अनशन पर बैठेंगे ग्रामीण
: आज सेरनदाग बाजारटांड़ में आमरण अनशन पर बैठेंगे ग्रामीण टंडवा. रेलवे लाइन निर्माण को लेकर सेरनदाग में अनापत्ति प्रमाण पत्र का मामला गरमाता जा रहा है. अंचल विभाग द्वारा 18वीं बार ग्राम सभा की तिथि निकाली गयी है. ग्राम सभा के विरोध में सेरनदाग में ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस सेरनदाग शिव मंदिर से निकलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बाजारटांड़ पहुंचा. यहां पहुंच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. सभ को कई लोगों ने संबोधित किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को पूरा करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कही. ग्रामीणों की मांगों में पूर्व में फर्जी ग्राम सभा कराने में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने, रेलवे लाइन के लिए पुनः नक्शा तैयार कर अनावश्यक रूप से जमीन पर लगाये गये कोल बेयरिंग एक्ट हटाने सहित अन्य मांग शामिल है. ग्रामीण आंदोलन को धारदार बनाने को लेकर शुक्रवार को सेरनदाग बाजारटांड़ में आमरण अनशन पर बैठेंगें. साथ ही सेरनदाग बाजार बंद कर अपना विरोध दर्ज करेंगे. मौके पर पारस गुप्ता, ललित साहू, सुभम कुमार, झनकू साहू, रामवृक्ष साहू, मोहन कुमार, बलदेव साहू, विनय कुमार, रामसेवक साहू, मनोज कुमार, कृष्णा साहू, बलराम साहू समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
