Jehanabad : प्रशिक्षण में दी गयी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी

जीविका प्रखंड कार्यालय के सभागार में जीविका समन्वयक सत्यदेव प्रसाद की अध्यक्षता में पटना एम्स की ओर से प्रज्ञा कुमारी के नेतृत्व में दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By MINTU KUMAR | December 18, 2025 11:11 PM

हुलासगंज

. जीविका प्रखंड कार्यालय के सभागार में जीविका समन्वयक सत्यदेव प्रसाद की अध्यक्षता में पटना एम्स की ओर से प्रज्ञा कुमारी के नेतृत्व में दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना था. कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन माध्यम से एम्स से जुड़े स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विशेष रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. प्रतिभागियों को नवजात शिशु मृत्यु के प्रमुख कारणों, उनकी रोकथाम के उपायों तथा गर्भावस्था से लेकर प्रसवोत्तर देखभाल तक की विस्तृत जानकारी दी गयी.

विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर जांच, संतुलित पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण एवं उचित स्वास्थ्य परामर्श के अभाव में नवजात शिशुओं की मृत्यु की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में समुदाय स्तर पर जागरूकता फैलाना और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीविका के कैडर सीएनआरपी, एचएनएस एमआरपी, एचएनएस नोडल, एमआइएस सहित कई कर्मी उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए इसे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. कार्यक्रम के माध्यम से जीविका कर्मियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक दक्ष बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया गया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है