टुटीलावा व केंदुआ गांव में हाथी का उत्पात

हाथी ने घर, गेट व चहारदीवारी को ध्वस्त कर वहां रखा अनाज खा गया. टुटीलावा गांव में अवध पांडेय के घर का गेट तोड़कर आलू की फसल को नष्ट कर दिया.

By DEEPESH KUMAR | December 18, 2025 8:00 PM

सिमरिया. पुंडरा पंचायत के टुटीलावा व केंदुआ गांव में एक हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. हाथी ने घर, गेट व चहारदीवारी को ध्वस्त कर वहां रखा अनाज खा गया. टुटीलावा गांव में अवध पांडेय के घर का गेट तोड़कर आलू की फसल को नष्ट कर दिया. केंदुआ गांव में संतोष भुईयां का घर ध्वस्त कर वहां तीन क्विंटल धान गया और कुछ को बर्बाद कर दिया. चातर बस्ती में मेवा यादव के घर की चहारदीवारी को नुकसान पहुंचाया और धान, मक्का, चोकर खा गया. साथ ही आलू व सरसों की फसल को रौंद दिया. खिजुरियाटांड़ में शिवकुमार भुईयां के घर को ध्वस्त किया और वहां रखा चावल व धान खाकर बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात को एक हाथी गांव में घुस आया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. हाथी ने न सिर्फ घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि अनाज व खेतों में लगी फसल को भी बर्बाद कर दिया. किसी तरह जान बचाकर भागे. सूचना पर गांव के लोग जुटे और मशाल जला कर किसी तरह हाथी को भगाया. प्रभावित किसानों ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है