Aaj ka Mausam : कहां पड़ेगी भीषण ठंड, कहां होगी बारिश, जानें यहां

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर–लद्दाख के ऊंचे इलाकों और उत्तर-पूर्वी हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी की संभावना है. इससे ठंड फिर बढ़ेगी. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | December 22, 2025 7:01 AM

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 23 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 22 दिसंबर तक जबकि बिहार, झारखंड और आंतरिक ओडिशा में 24 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है.

विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और झारखंड के कुछ इलाकों में 22 दिसंबर को ठंड पड़ने की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश में 22 और 23 दिसंबर को ठंड का असर बना रह सकता है.

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर

राजस्थान में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान अब भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 दिसंबर से ठंड फिर बढ़ सकती है. इस दौरान तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है और 23–24 दिसंबर को कई इलाकों में घना कोहरा भी रहेगा.

यह भी पढ़ें : Cold and Fog Alert: अगले 72 घंटे में बढ़ेगी ठंड, 2 से 3 डिग्री गिर सकता है न्यूनतम तापमान, बारिश का भी अलर्ट

झारखंड में सोमवार तक घने कोहरे का अलर्ट जारी

झारखंड के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना है, इसलिए मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. जिन जिलों में यह चेतावनी दी गई है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ और बोकारो शामिल हैं.

बिहार में कनकनी बढ़ने की संभावना

बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को 26 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही 25 दिसंबर के बाद कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है. आने वाले दिनों में ठंड और कनकनी और बढ़ने की संभावना है.

हिमाचल में घने कोहरे को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार, रविवार को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. 25 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.