‘आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी’ राहुल पर गरजे देवेंद्र फडणवीस, कहा- एक रात उस कमरे में गुजारें…

आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी. सावरकर बनने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है. अंडमान जेल में उन्हें हमारे शौचालय जितने बड़े कमरे में ही रखा गया था. पूरा अंधेरा था. वे वहीं प्रकृति की पुकार का उत्तर देते थे. राहुल गांधी, एक रात के लिए उस कमरे में रहने की कोशिश करो.

By Pritish Sahay | April 4, 2023 10:11 PM
an image

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए बयान पर राजनीति गरमाती जा रही है. अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सावरकर वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर हमला किया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, वह सावरकर नहीं हैं. आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी. सावरकर बनने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है. अंडमान जेल में उन्हें हमारे शौचालय जितने बड़े कमरे में ही रखा गया था. पूरा अंधेरा था. वे वहीं प्रकृति की पुकार का उत्तर देते थे. राहुल गांधी, एक रात के लिए उस कमरे में रहने की कोशिश करो. हम आपके लिए एसी लगवा देंगे.

Rahul Gandhi says he won't apologise, he is not Savarkar. You can neither be Savarkar nor Gandhi. One needs to make sacrifices to become Savarkar. He was kept in a room only as big as our toilets, in Andaman jail. There was complete darkness. He used to answer nature's call there… pic.twitter.com/3RT6El7Fma

— ANI (@ANI) April 4, 2023

इस लिए सावरकर ने अंग्रेजों को लिखा था पत्र: गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई में सोमवार को वीर सावरकर गौरव यात्रा में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कहा कि वीर सावरकर ने माफी मांगी और अंग्रेजों को पत्र लिखा. फडनवीस ने कहा कि सावरकर ने एक पत्र इसलिए लिखा क्योंकि उन्हें पता था कि अंग्रेज उन्हें रिहा नहीं करेंगे. तो उन्होंने लिखा, मुझे (सावरकर) रिहा मत करो बल्कि अन्य कैदियों को रिहा करो जिन्होंने तुम्हारे (अंग्रेजों) खिलाफ कुछ नहीं किया.

Also Read: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में अबकी बार किसकी सरकार! JD(S) ने गठबंधन से किया इनकार

सभी करते थे सावरकर का सम्मान: अपने बयान में फडणवीस ने यह भी कहा कि जो सोने का चम्मच लेकर जन्मे हो वो वीर सावरकर की बात कर रहे है. उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी के नेता भी वीर सावरकर का सम्मान करते थे. फडणवीस ने कहा कि इंदिरा गांधी भी सावरकर का सम्मान करती थीं. उन्होंने राहुल से सवाल करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि कौन थे सावरकर. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सावरकर बनने का मतलब ही है देशप्रेम.

क्या था राहुल गांधी का बयान: गौरतलब है कि मोदी सरनेम विवाद में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद लोकसभा ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी. इसी दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने का था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मैं गांधी हूं. मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगा. इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला कर रही है. 

संबंधित खबर

Weather Update: 15 अगस्त को देश के 25 राज्यों में बारिश का कहर, स्वतंत्रता दिवस पर IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

Viral Video: अचानक हिरण की तरह उछलने लगा डॉगी, हंसत-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, वायरल हो रहा वीडियो

पंजाब की खुशहाली के लिए अरदास करेंगी महिला सरपंच और पंच, सीएम मान ने हरी झंडी दिखाकर तख्त श्री हजूर साहिब किया रवाना

Viral Video: ये नागमणि लेकर ही मानेगा! लड़के ने किया कोबरा डांस, लोगों ने लिए मजे

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version