केरल में प्रेमी ने महिला की दिनदहाड़े कर दी हत्या, 12 साल से दोनों के बीच था मधुर संबंध

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजेश और सिंधू पिछले 12 साल से लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे. उनका अक्सर झगड़ा होता रहता था और हाल ही में सिंधू एक अलग मकान में रहने लगी थी. संदेह है कि इसी वजह से राजेश ने यह कदम उठाया.

By KumarVishwat Sen | December 15, 2022 9:32 PM

तिरुवनंतपुरम : केरल में वाज्हयिला के पास एक महिला की उसके कथित प्रेमी ने गुरुवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी. पुलिस ने मीडिया को बताया कि महिला की पहचान सिंधू (47) के तौर पर हुई है. वह एक दुकान के पास खड़ी थी, जब राजेश (46) ने एक धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. महिला की गर्दन, सिर और हाथ पर गहरी चोट आई थी. इसके बाद उसे पुलिस ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजेश और सिंधू पिछले 12 साल से लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे. उनका अक्सर झगड़ा होता रहता था और हाल ही में सिंधू एक अलग मकान में रहने लगी थी. संदेह है कि इसी वजह से राजेश ने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि वह सुबह उसी बस में चढ़ा, जिसमें महिला सवार थी. दोनों के बीच कुछ बात हुई और फिर वह एक जगह उतर गए. इसके बाद राजेश ने महिला पर उस समय हथियार से हमला कर दिया, जब वह एक दुकान के पास खड़ी थी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

शादीशुदा होने के बावजूद था लिव-इन-रिलेशन

पुलिस सूत्रों ने कहा कि प्रथम दृष्टया सूचना यह थी कि सिंधु और राकेश पिछले कई सालों से एक रिश्ते में थे, जबकि वे शादीशुदा थे और उनके अन्य परिवार भी थे. दोनों के बारे में यह भी कहा गया था कि वे पिछले कई सालों से साथ रह रहे हैं. हाल ही में वे टूट गए और उनके अन्य परिवार भी थे. दोनों के बारे में यह भी कहा गया था कि वे पिछले कई सालों से साथ रह रहे हैं। हाल ही में वे टूट गए और यह हत्या के लिए उकसाने वाला था.

Also Read: Bihar: बेरहमी से मारा पर हत्यारों ने छोड़ा बड़ा सबूत, मर्डर में पड़ोसी महिला व प्रेमी का कनेक्शन जानें
होम नर्स के रूप में काम करती थी महिला

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि राकेश ने शुरू में सिंधु की गर्दन और सिर पर चाकू से वार किया. जब वह सड़क के किनारे गिरी, तो उसने फिर से उस पर अपना जीवन खराब करने का आरोप लगाते हुए उसे कई बार हमला किया. घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है और सड़क वाहनों से अटी पड़ी थी. पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और सिंधु को अस्पताल ले गई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. राकेश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. सिंधु होम नर्स के रूप में काम करती थी और यह घटना तब हुई, जब वह काम पर जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version