हिजाब विवाद: कौन है बुर्के वाली लड़की? ‘जय श्रीराम’ का जवाब ‘अल्ला हू अकबर’ से दिया, ओवैसी ने दी शाबाशी

कर्नाटक हिजाब विवाद: मुस्लिम छात्रा मुस्कान बुर्का (Burqa Girl Muskan) पहनकर कॉलेज में आती है. उसे देखकर भगवा रंग के स्कार्फ पहने कुछ छात्र ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 7:37 AM

कर्नाटक में हिजाब (Karnataka Hijab Controversy) पर बवाल मचा हुआ है. एक कॉलेज में ‘जय श्रीराम’ (Jai Shri Ram) का नारा लगा रही युवाओं की भीड़ का एक अकेली लड़की ने ‘अल्ला हू अकबर’ (Allah Hu Akbar) कहते हुए प्रतिकार किया. हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस लड़की की तारीफ की है. उसे बहादुर बताया है.

‘अल्ला हू अकबर’ का नारा लगाकर किया विरोध

कर्नाटक के इस कॉलेज का वीडियो वायरल (Karnataka Hijab Row Video Viral) हो गया है. इस लड़की का नाम मुस्कान (Muskan) बताया जा रहा है. जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है, उसमें दिख रहा है कि मुस्लिम छात्रा मुस्कान बुर्का (Burqa Girl Muskan) पहनकर कॉलेज में आती है. उसे देखकर भगवा रंग के स्कार्फ पहने कुछ छात्र ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हैं. इस लड़की ने अकेले उनके सामने ‘अल्ला हू अकबर’ का नारा लगाया और अपना विरोध दर्ज कराया.


कर्नाटक के मांडया की घटना

घटना कर्नाटक के मांडया की है. मुस्कान ने एक मीडिया चैनल को बताया कि वह कॉलेज का असाइनमेंट जमा करने गयी थी. कुछ लड़कों ने उसे रोकने की कोशिश की, क्योंकि उसने बुर्का पहन रखा था. मुस्कान ने कहा कि उससे अचानक कहा गया कि हिजाब हटाओ. यह सुनकर वह खुद को असहज महसूस करने लगी. लेकिन, वहां लोग अड़ गये कि हिजाब हटाकर ही कॉलेज में जाने देंगे. उसने हिजाब हटाने से मना किया, तो उन छात्रों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिये.

Also Read: कर्नाटक में गरमाया हिजाब प्रकरण, कॉलेज में आमने-सामने आये छात्र, तीन दिन के लिए बंद किये गये स्कूल-कॉलेज
हिजाब पर कर्नाटक के कई कॉलेजों में मचा है बवाल

इसके जवाब में मुस्कान ने भी ‘अल्ला हू अकबर’ के नारे लगाये. मुस्कान ने कहा कि टीचर और प्रिंसिपल ने उसका सपोर्ट किया. वे लोग मुस्कान को भीड़ से बचाकर ले गये. मुस्कान ने उन लड़कों पर खुद को घेरने का आरोप भी लगाया. बता दें कि कर्नाटक के कई कॉलेजों में हिजाब के मुद्दे पर बवाल मच गया है. मुस्लिम छात्राएं कह रहीं हैं कि वे लंबे समय से हिजाब पहनती आ रही हैं. लेकिन, दूसरे पक्ष का कहना है कि जब स्कूल का यूनिफॉर्म तय है, तो सभी के लिए यूनिफॉर्म एक ही होना चाहिए.

ओवैसी ने किया हिजाब का समर्थन

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुस्कान के सपोर्ट में ओवैसी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं. उन्होंने वीडियो को ट्वीट करते हुए मुस्कान को सलाम किया है. कहा- मैं लड़की के मां-बाप को सलाम पेश करता हूं. इस लड़की ने मिसाल पेश की है. ओवैसी ने कहा कि इस लड़की ने कई कमजोर लोगों को पैगाम दिया है. उन्होंने कहा कि भीख मांगकर और रो-धोकर कुछ नहीं मिलेगा. इस लड़की ने जो किया है, वह बहुत हिम्मत का काम था.

Also Read: MP Hizab Ban: अब मध्यप्रदेश के शिव’राज में भी हिजाब पर बैन, शिक्षा मंत्री बोले- यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं
जय श्रीराम का नारा लगा रहे छात्रों को बताया हिंदुत्ववादी भीड़

ओवैसी ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा रहे छात्रों को हिंदुत्ववादियों की भीड़ करार दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादी भीड़ का यह व्यवहार संवैधानिक अधिकारों का हनन है. उन्होंने राज्य सरकार पर इस गलत व्यवहार को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. ओवैसी ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया. कहा कि पीएम ने आज संसद में दो बार बयान दिया. लेकिन कर्नाटक की स्थिति पर एक शब्द नहीं कहा. ओवैसी ने पूछा कि पीएम की चुप्पी क्या कहती है? क्या यही है उनका ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’?

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version