PM Modi Awards List: पीएम मोदी को अब तक किन-किन देशों ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा, देखें पूरी सूची

PM Modi Awards List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया गया. इसकी घोषणा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को की थी. यह विशिष्ट सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय और 5वें विदेशी नागरिक हैं. पीएम मोदी को अब तक कई देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. यहां हम आपको एक-एक कर बताने वाले हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 12, 2025 4:04 PM

PM Modi Awards List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 12 मार्च 2025 को मौरीशस का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित से सम्मानित किया गया. मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ है. इसकी घोषणा एक दिन पहले ही कर दी गई थी. यह पीएम मोदी को प्रदान किया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

2016 में पीएम मोदी अफगानिस्तान और सऊदी अरब के सर्वोच्च सम्मान से हुए थे सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2016 में अफगानिस्तान और सऊदी अरब के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए थे. पीएम मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा, सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘किंग अब्दुलअजीज सैश’ से सम्मानित किया गया था.

पीएम मोदी को 21 देशों से मिल चुका है सम्मान

देशवर्षसम्मान
सऊदी अरब2016किंग अब्दुलअजीज सैश
अफगानिस्तान2016अमीर अमानुल्लाह खान
फिलिस्तीन2018ग्रैंड कॉलर
बहरीन2019किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां
यूएई2019ऑर्डर ऑप जायद
मालदीव2019निशान इज्जुद्दीन
अमेरिका2020लीजन ऑफ मेरिट
ग्रीस2023ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो
फ्रांस2023ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर
मिस्र2023ऑर्डर ऑफ द नाइल
पापुआ न्यू गिनी2023ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू
भूटान2024ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो
रूस2024ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल
नाइजीरिया2024ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर
डोमिनिका2024डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
गुयाना2024ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस सम्मान
बारबाडोस2024ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस
कुवैत2024ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

2018 में पीएम मोदी फिलिस्तीन का ग्रैंड कॉलर अवॉर्ड से हुए थे सम्मानित

2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलिस्तीन दौरे पर गए थे. जहां राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उन्हें फिलिस्तीन के ग्रैंड कॉलर से सम्मानित किया था.

2019 में पीएम मोदी बहरीन, यूएई और मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए थे

2019 में प्रधानमंत्री को तीन देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था. बहरीन ने पीएम मोदी को किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से सम्मानित किया था. जबकि यूएई ने 2019 में ही सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑप जायद से सम्मानित किया था. मालदीव ने 2019 में ही अपने सर्वोच्च सम्मान निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया था.

2020 में अमेरिका ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा था

2020 में अमेरिका ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया था. तात्कालिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को यह सम्मान प्रदान किया था.

2023 में पीएम मोदी को ग्रीस, फ्रांस, मिस्र और पापुआ न्यू गिनी ने किया था सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2023 में चार देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था. पापुआ न्यू गिनी ने ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ से सम्मानित किया था. मिस्र ने पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया था. फ्रांस ने 13 जुलाई, 2023 को पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया था. जबकि ग्रीस ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया था.

2024 में पीएम मोदी को 7 देशों से सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था

2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान, रूस, नाइजीरिया, डोमिनिका, गुयाना, बारबाडोस और कुवैत ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया था. भूटान ने मार्च 2024 में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया था. रूस ने ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’, नाइजीरिया ने ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर, डोमिनिका ने ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’, ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस सम्मान’, बारबाडोस ने ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ और कुवैत ने ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ से सम्मानित किया था.