वेब सीरीज तांडव को लेकर राजनीति शुरू, भाजपा सांसद ने की बैन करने की मांग

वेबसीरीज तांडव को लेकर अब तांडव शुरू हो गया. भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज कोटक ने इस सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने तांडव वेबसीरीज पर रोक लगाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 5:49 PM

वेबसीरीज तांडव को लेकर अब तांडव शुरू हो गया. भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज कोटक ने इस सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने तांडव वेबसीरीज पर रोक लगाने की मांग की है.

इस चिट्ठी में उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. यह वेब सीरीज निर्देशक अली अब्बास जफर की है. इससे पहले उन्होंने सुलतान, टाइगर जिंदा है सहित कई फिल्में बनायी है. अब इस वेब सीरीज को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. वेब सीरीज पर बैन की मांग की गयी है कहा गया है कि इसमें भगवान राम, नारद और शिव का अपमान किया गया है.

Also Read: वैक्सीन लग गयी तब भी बना रहेगा कोरोना का खतरा

इसे बैन लगाने के लिए पहले सोसल साइट पर लोगों ने कैंपेन चलाया अब इसने राजनीतिक रंग ले लिया है. इसे लेकर भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी तो महाराष्ट्र भाजपा के विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

Also Read: इंडिगो के विमान में आयी तकनीकी खराबी, आपात लैंडिंग करायी गयी

मनोज कोटक ने चिट्ठी में क्या लिखा

सांसद मनोज कोटक ने लिखा है, क तांडव वेब सीरीज में हिंदू भावनाओ को आहत किया गया है. ‘ओटीटी प्लेटफॉर्मों के पूरी तरह सेंसरशिप से मुक्त होने के कारण बार-बार हिंदू भावनाओं पर हमले हुए हैं, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. मैं अनुरोध करता हूं कि ओटीटी को भारत की अखंडता के हित में विनियमित किया जाए.

Next Article

Exit mobile version