Weather Updates: देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, महाराष्ट्र, गुजरात में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में बारिश का कहर जारी है. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में उमस के बीच बारिश होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 5:17 PM

देश के कई राज्यों में गुरुवार को भी बारिश का कहर जारी है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्था के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में लगातार बारिश के बाद बिगड़ते हालात के मद्देनजर 29 गांवों के तीन हजार से अधिक लोगों को एहतियाती तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई इलाकों में भारी से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

महाराष्ट्र की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

गढ़चिरौली में भारी बारिश के बीच करीब 3,033 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अनुसार, गोदावरी, कालेश्वरम और इंद्रावती नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जबकि वैनगंगा, प्रन्हिता और वर्धा नदी में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है. बाढ़ आने के खतरे के मद्देनजर इन नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की रिपोर्ट के अनुसार, येलमपल्ली बांध से 12.47 क्यूसेक पानी गोदावरी नदी में छोड़े जाने के बाद, अहेरी और सिरोंचा तालुका के गांवों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश

गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है और नवसारी के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकारियों ने तापी और वडोदरा जिलों में फंसे 45 लोगों को निकाला. राज्य के कई हिस्सों में पिछले चार दिन से भारी बारिश जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के उत्तरी तथा दक्षिणी हिस्सों और सौराष्ट्र क्षेत्र सहित गुजरात में कई स्थानों पर आज भीषण बारिश होने का अनुमान जताया है.

पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में मूसलाधार बारिश

राजस्थान में मानसून का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक 140 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के डग में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कल से लेकर गुरुवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, झालावाड़ व अलवर सहित अनेक जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. मौसम केंद्र ने गुरुवार को सिरोही व उदयपुर जिलों में अति भारी बारिश व बाड़मेर, जालौर, पाली व जोधपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार राज्य में बारिश का दौर आगामी 24 घंटे जारी रहेगा.

Also Read: Weather Forecast Update: झारखंड, बिहार में बारिश, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली में सुबह उमस भरा रहा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सुबह मौसम उमस भरा रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने दिन में शहर में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 72 प्रतिशत रहा. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version