Weather Forecast Updates: दिल्ली-यूपी-झारखंड सहित इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए आज के मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE Updates: ठंड से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड और पंजाब के लोगों के लिए इस सप्ताह राहत की खबर नहीं आने वाली है. वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जो घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. यहां जानें आज के मौसम के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 7:29 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Updates: ठंड से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड और पंजाब के लोगों के लिए इस सप्ताह राहत की खबर नहीं आने वाली है. वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जो घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. यहां जानें आज के मौसम के बारे में…

लाइव अपडेट

हरियाणा-पंजाब में शीतलहर की स्थिति

अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है.

अगले 24 घंटे इन राज्यो में घना कोहरे की स्थिति 

अगले 24 घंटों के दौरान यूपी, बिहार, के कुछ हिस्सों के अलावा राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है.

21 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका

21 जनवरी के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ का पश्चिमी हिमालय पहुंचने की संभावना बनी हुई है.

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभों की श्रृंखला

पश्चिमी विक्षोभों की एक श्रृंखला पहले से ही उत्तर भारत की पहाड़ियों को प्रभावित कर रही है वहीं, इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है.

झारखंड में बारिश

झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. इससे कहीं-कहीं बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें, तो मौसम का मिजाज 22 जनवरी से ही बदल सकता है. 22 जनवरी से आकाश में आंशिक बादल छाया रहेगा और कुछ इलाकों में बारिश देखी जा सकती है. 23 जनवरी को भी बारिश की संभावना है. 19 से 21 तक सुबह में कोहरा इसके बाद आसमान साफ रहेगा.

कोल्ड डे पूर्वानुमान

बर्फीली हवाओं के कारण बिहार का अधिकतम तापमान सामान्य से दो पांच डिग्री नीचे आ गया है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य अथवा इससे नीचे है. अगले दो दिन पूरे प्रदेश में उत्तर-पश्चिम और दक्षिणी क्षेत्र में कई जगह कोल्ड डे पूर्वानुमान जारी किया गया है.

धूप से लोगों को राहत

राजस्थान में ज्यादातर हिस्सों में रात का न्यनूतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है हालांकि इसमें तुलनात्मक रूप से एक दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि मंगलवार सुबह से ही खिली धूप से लोगों को राहत मिली.

बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि

मौसम विभाग के अनुसार हालांकि बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी. बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर में 3.0 डिग्री, करौली में 4.1 डिग्री, वनस्थली में 4.5 डिग्री, फतेहपुरा में 4.9 डिग्री, नागौर में 5.2 डिग्री, अजमेर में 5.3 डिग्री, संगरिया में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में सर्दी का दौर जारी, सीकर में पारा 3.0 डिग्री

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है जहां सोमवार रात सीकर में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना में ठंड और शीतलहर से बचने के लिए लोग ताप रहे हैं आग

बिहार: पटना में ठंड और शीतलहर से बचने के लिए लोग आग ताप रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

बर्फीली हवा की वजह से कड़ाके की ठंड

हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का असर सोमवार को बिहार ने महसूस किया गया. बर्फीली हवा की वजह से कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी. पूरे दिन हाथ-पांव में गलन और शरीर में कनकनी महसूस की गयी.

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी तक अच्छी खासी बारिश हो सकती है.

हिमालयी क्षेत्रों के मौसम में बदलाव

हिमालयी क्षेत्रों यानी हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और उत्तराखंड में 18 जनवरी की रात से ही मौसम में बदलाव नजर आने के आसार नजर आ रहे हैं. 23 जनवरी तक पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.

पूरे उत्तर पश्चिम भारत में शुक्रवार से रविवार तक बारिश

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर पश्चिम भारत में शुक्रवार से रविवार तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इस कारण से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है.

कई इलाकों में भारी धुंध

राजस्थान के कई इलाकों में भारी धुंध आज सुबह से नजर आ रहा है. चुरू की बात करें तो यहां सिर्फ 25 मीटर विजिबिलिटी है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

सर्दी से अभी राहत नहीं

सर्दी के सितम से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पंजाब के लोगों के लिए अभी राहत की खबर नहीं आने वाली है. गुरुवार यानी कल तक राजधानी दिल्ली समेत इन सभी इलाकों में शीतलहर से लोग परेशान रहेंगे. इतना ही नहीं शुक्रवार से इसमें और इजाफा होने के आसार हैं.

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में शुक्रवार से अगले तीन दिन तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक के आसार नजर आ रहे हैं जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

उत्तर बिहार में शीतलहर का प्रकोप

पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार के तापमान में 6.5 डिग्री की बड़ी गिरावट रिकॉर्ड दर्ज की गई है. जिससे एक बार फिर यहां शीतलहर की स्थिति बन गई है.

झारखंड में 23 जनवरी को बारिश के आसार

झारखंड में 22 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध रहने तथा बाद में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना जतायी है. इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी संभव है.

21 जनवरी तक तीन पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी हिमालय के पास लगातार तीन वेस्टर्न डिस्टर्बन्स 21 जनवरी तक आने की संभावना है. जिससे हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के संकेत मिल रहे हैं. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version