Weather Forecast: बारिश के साथ तूफानी हवा, 9 राज्यों के लिए आईएमडी का अलर्ट

Weather Forecast: देश के 9 राज्यों में आज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी का अनुमान है कि कुछ इलकाों पर इस पूरे सप्ताह बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहा है.

By Pritish Sahay | March 18, 2025 6:45 AM

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 9 राज्यों में आज बारिश होगी. कुछ इलाकों में इस पूरे सप्ताह भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

Rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर पूर्व के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

Rain alert

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी यूपी के ऊपर 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. हरियाणा के ऊपर 1.5 किमी की ऊंचाई पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.

Rain alert

पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से विदर्भ तक एक ट्रफ एक्टिव है. 19 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इन सब मौसमी गतिविधियों के कारण आने वाले दिनों में कई इलाकों के मौसम में बदलाव हो सकता है.

Rain alert

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

Rain alert

अरुणाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Rain alert