Weather Forecast: बिहार-झारखंड-यूपी सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast Updates: बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए मौसम विभाग ने 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि येलो अलर्ट खराब मौसम की बात के संकेत देने का काम करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 6:14 PM

Weather Forecast: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लेकर राजस्थान के सीकर तक सर्दी का सितम जारी है. जहां दिल्ली में बारिश हो रही है. वहीं झारखंड-बिहार-यूपी और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. तो आइए जानते हैं अगले कुछ दिनों में किस राज्य में होगी भारी और कहां बर्फबारी के कारण लोगों का जीना होगा मुहाल….

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में येलो अलर्ट

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए मौसम विभाग ने 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि येलो अलर्ट खराब मौसम की बात के संकेत देने का काम करता है. 11 और 12 जनवरी को पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के झारखंड से निकल जाने का अनुमान है. इसके बाद ठंड भी बढ़ेगी.

ओडिशा का मौसम

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा कि 11-14 जनवरी के दौरान ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. गरज के साथ बौछारें पड़ने की ‘येलो चेतावनी’ जारी की गई है. कहा गया है कि मंगलवार को सात जिलों-बारगढ़, बोलांगीर, सोनेपुर, संबलपुर, झारसुगुडा, सुंदरगढ़ एवं देवगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है. कालाहांडी, कंधमाल, बौद्ध, अंगुल, ढेंकानाल, कटक और नयागढ़ जिलों में बुधवार को गरज के साथ बौछार या भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी ओडिशा के कुछ जिलों में 11 जनवरी को वर्षा शुरू हो सकती है.

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है. उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की वजह से आने वाले दिनों में पारा और अधिक गिर जाएगा. इससे ठंड बढ़ने की संभावना अधिक हो गई है.

कश्मीर घाटी में जमाव बिंदू से नीचे

कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे चला गया है और गुलमर्ग पर्यटन स्थल पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आपको बता दें कि कश्मीर में 40 दिन का ‘चिल्लई कलां’ का दौर 21 दिसंबर से शुरू हो गया. इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाती है, जिससे यहां की प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति लाइनों सहित जलाशय जम जाते हैं. इस दौरान अधिकतर इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी सबसे अधिक रहती है और खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात होता है.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates: बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में येलो अलर्ट, होगी भारी बारिश
राजस्थान के हिस्सों में बारिश, ठंडे बढ़ने के आसार

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और सभी प्रमुख स्थानों पर न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है.

बिहार में बारिश

बिहार में छह जिलों विशेषकर वैशाली, सारण,सीवान, मुजफ्फरपुर , मधुबनी, सीतामढ़ी ओर शिवहर में पुरवैया बहने से बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा. यह मौसमी दशा 11 जनवरी को रहेगी. इसके बाद फिर पूरे बिहार में शीतलहर चलनी शुरू हो जायेगी. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पूरे जनवरी में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ सकती है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुबह मध्यम श्रेणी में दर्जी की गई. मौसम विभाग ने हल्की-फुल्की बारिश और मध्यम कोहरे के साथ दिन भर आसमान पर बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version