Weather Forecast Updates: झारखंड का बदलेगा मौसम, दिल्ली में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast: जम्मू कश्मीर के पास एक विक्षोभ बना हुआ है. एक विक्षोभ हिमालय की ओर पहुंच रहा है. इस कारण उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है. हाड़ कंपाती सर्दी के बीच कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई और इलाकों में बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं देश में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.

By Pritish Sahay | January 26, 2023 10:14 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast: जम्मू कश्मीर के पास एक विक्षोभ बना हुआ है. एक विक्षोभ हिमालय की ओर पहुंच रहा है. इस कारण उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है. हाड़ कंपाती सर्दी के बीच कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई और इलाकों में बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं देश में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.

लाइव अपडेट

दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली में अगले कुछ दिन भी बादल छाये रहने की संभावना है और राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने अब तक का सर्वाधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि नये पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.

झारखंड के उत्तरी हिस्से में धीरे-धीरे घटेगा पारा

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र की ओर से बताया गया है कि झारखंड के उत्तरी हिस्से में न्यूनतम तापमान में अगले 2-3 दिन में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इसके बाद तापमान फिर से बढ़ने लगेगा. राज्य के शेष भागों में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं.

गुलमर्ग में तापमान शून्य से नीचे

कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान शून्य से नीचे बना रहा. कश्मीर के कई स्थानों विशेषकर दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गयी. मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान जताया है कि इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.

दक्षिण कश्मीर में बर्फबारी जारी

कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी है, जबकि घाटी में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है.

दिल्ली में सामान्य से अधिक रहा न्यूनतम तापमान

राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी गुरुवार को सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सुबह साढ़े नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया. (भाषा)

हिमाचल में बर्फबारी के कारण सड़कें बंद

पहाड़ों में बर्फबारी जारी है. जम्मू कश्मीर में बीते दो दिनों से बर्फबारी के कारण इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांत आज यानी गुरुवार को बर्फबारी से राहत है, लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं है. इससे पहले बुधवार को हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हुई थी. हिमपात के कारण प्रदेश के लाहौल और स्पीति, चंबा, किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिलों में 265 सड़कें बंद हो गई.

दिल्ली में हो सकती है बारिश

उत्तर भारत में ठंड के साथ बारिश भी हो रही है. दिल्ली के कुछ इलाकों में बीते दिन यानी बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हुई है. आज भी मौसम का मिजाज तल्ख ही रहेगा. IMD के मुताबिक 29 जनवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 19.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 27 व 28 को न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इस कारण से एक बार फिर से ठिठुरन का अहसास होगा. इस दौरान तापमान 6 डिग्री तक रहने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version