Weather Forecast: MP-UP में बारिश, जानें यूपी-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Updates Today : मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. वहीं एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण सिंध पर बना हुआ है. विदर्भ से केरल तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. इसका असर मौसम पर नजर आने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु की पहाड़ियों, सिक्किम और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिली. जानें आज आपके इलाके का कैसा रहने वाला है मौसम

By Amitabh Kumar | May 1, 2023 3:20 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. वहीं एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण सिंध पर बना हुआ है. विदर्भ से केरल तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. इसका असर मौसम पर नजर आने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु की पहाड़ियों, सिक्किम और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिली. जानें आज आपके इलाके का कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

दिल्ली में झमाझम

दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बता दें, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है.

राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर

राजस्थान में आंधी-बारिश की गतिविधियां अगले एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान है. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले एक सप्ताह तक आंधी-बारिश जारी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होने से पुनः आंधी-बारिश का दौर आने वाला है. इस बीच राज्य के अधिकांश इलाकों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज. सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 6 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. (भाषा)

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में आज सुबह 08:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 66 फीसदी दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक, शहर में दिन में आसमान में मुख्यत: बादल छाये रहने और गरज एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. (भाषा)

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की मानें तो आने वाले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश में तेज बारिश

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में आज तेज बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखा गया.

बिहार में गर्मी से मिली राहत, जमकर हुई बारिश

बिहार में बारिश के साथ मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है. राजधानी पटना में आज जमकर बारिश हुई है. तेज बारिश ने वहां रह रहे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है. लोग बीते काफी दिनों से गर्मी से त्रस्त थे और उनका हाल भी बेहाल हो गया था.

बिहार में बारिश

बिहार का मौसम फिर से बदल गया. रविवार को राजधानी पटना समेत कई अन्य जिलों में झमाझम बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. सोमवार तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गयी है. वहीं कुछ हिस्सों में ठनका गिरने के भी आसार हैं जिसे लेकर सतर्क किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना का तापमान (Patna Temperature ) 34 से 35 डिग्री तक अगले तीन दिन रहेगा. इस दौरान बादल आसमान में छाए रहेंगे और बारिश के आसार हैं. यानी पटनावासियों को राहत मिलेगी.

इंदौर में बारिश और ओलावृष्टि

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि रविवार को हुई जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ.

कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया कि कि मई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित देश के पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, पूर्वोत्तर क्षेत्र, केरल, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है.

मई में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा

बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मई में तापमान सामान्य से अधिक रहने और कुछ दिन लू चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने मई के लिए तापमान और बारिश संबंधी मासिक पूर्वानुमान के तहत बताया कि पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में रात में मौसम गर्म रहने और दिन में सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है.

झारखंड के कुछ भागों में आज भी बारिश के आसार

पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर पश्चिमी, निकटवर्ती उत्तरी और मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.

धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश में अलग अलग हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है.

राजस्थान का मौसम

मौसम केंद्र के अनुसार, 30 अप्रैल को राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है, जबकि एक मई को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कुछ कम होगा। हालांकि, राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम केंद्र के मुताबिक, दो मई से एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में एक बार फिर आंधी-बारिश दर्ज की जाएगी. केंद्र के अनुसार, अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहने का अनुमान है.

बिहार का मौसम

बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. रविवार की सुबह राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाये हुए थे. वहीं, कुछ जिलों में हल्की हवा भी चल रही है. IMD पटना के द्वारा पूरे राज्य के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालय, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना

स्काइमेट के अनुसार, शेष पूर्वोत्तर, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और झारखंड में कुछ स्थानों पर तथा बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप और कोंकण और गोवा में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम

स्काइमेट के अनुसार , पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, विदर्भ, तटीय ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. असम अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी गुजरात, लक्षद्वीप और उत्तराखंड, रायलसीमा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गयी. मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के ऊपर कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई.

Next Article

Exit mobile version