Weather Forecast LIVE : झारखंड में बूंदाबांदी जारी, बिहार में शाम से होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), यूपी (Weather Forecast UP) समेत कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश और ओले गिरने की भी संभावना जतायी थी. उन्होंने 11 से 14 मार्च तक मौसम में ऐसे ही बदलाव का अनुमान भी लगाया हैं.

By SumitKumar Verma | March 12, 2020 12:46 PM

मुख्य बातें

मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), यूपी (Weather Forecast UP) समेत कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश और ओले गिरने की भी संभावना जतायी थी. उन्होंने 11 से 14 मार्च तक मौसम में ऐसे ही बदलाव का अनुमान भी लगाया हैं.

लाइव अपडेट

झारखंड में बूंदाबांदी शुरू

सुबह से मौसम साफ रहने के बाद झारखंड के रांची समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि कुछ देर में झमाझम बारिश भी यहां के कई जिलों में देखने को मिलेगी.

झारखंड में छाया बादल

झारखंड के कई जिलों में फिलहाल बादल छा गए है. मौसम सूत्रों की मानें तो कुछ देर कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश होगी. जबकि कुछ में भारी बारिश की भी संभावना हैं.

राजस्थान में आज साफ रहेगा मौसम

जयपुर समेत राजस्थान के अन्य जिलों में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद हैं. यहां सूर्योदय 6:39 AM में हुआ जबकि सूर्यास्त 6:33 PM होगा. मौसम सूत्रों की मानें तो यहां आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री जबकि उच्चतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद हैं.

शाम में बिहार में हो सकती है बारिश

बिहार समेत अन्य जिलों में आज सुबह से ही तापमान में ठंड रहा है और आसमान में बादल छाये रहे. यहां सूर्योदय 6:01 AM में हुआ जबकि सूर्यास्त 5:56 PM में होगा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज का न्यूनतम 18 डिग्री जबकि उच्चतम तापमान 30-31 डिग्री तक जा सकता है. जैसे-जैसे दोपहर होगा बिहार के अधिकतम जिलों का मौसम साफ होते जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो यहां शाम में 7 बजे के बाद से बारिश होने की संभावना हैं.

दिल्ली में बुधवार देर रात झमाझम बारिश के बाद आज साफ रहेगा मौसम

दिल्ली में बुधवार देर रात झमाझम बारिश होने के बाद आज सुबह से ही बादल छाये हुए हैं. यहां सूर्योदय 6:34 AM में हुआ जबकि सूर्यास्त 6:27 PM में होने की उम्मीद है. मौसम विभा की मानें तो यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद हैं. आपको बता दें कि जैसे-जैसे दोपहर होगी मौसम और साफ हो जायेगा. आज पूरे दिन दिल्ली का मौसम साफ रहने की उम्मीद जतायी गयी है.

झारखंड में दोपहर 12.30 बजे के बाद शुरू हो सकती है बारिश

झारखंड के रांची में आज सूर्योदय 6:00 AM में हुआ जबकी सूर्यास्त 5:56 PM में होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि उच्चतम तापमान 22 डिग्री तक रहने का अनुमान हैं. सुबह से ही यहां का मौसम साफ है और 12 बजे तक तक आसमान साफ रहेन की संभावना है. हालांकि एकबार फिर मौसम में आद्रता आयेगी और 12.30 बजे से शाम के 4.30 बजे तक कभी छिटपुट तो कभी तेज बारिश होती रहेगी.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार शाम से ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी हैं. होली के दिन देश के कई हिस्सों में शाम में हल्की बूंदाबांदी के बाद बुधवार की सुबह से ही बादल छाये रहें. और देश भर के इलाकों में भारी बारिश भी हुई. उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद हैं.

दरअसल मौसम विभाग ने झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), यूपी (Weather Forecast UP) समेत कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश और ओले गिरने की भी संभावना जतायी थी. उन्होंने 11 से 14 मार्च तक मौसम में ऐसे ही बदलाव का अनुमान भी लगाया हैं.

Next Article

Exit mobile version