Weather Forecast: राजस्थान में 72 घंटे तक भारी बारिश, बना हुआ है कम दबाव का क्षेत्र, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Forecast: राजस्थान के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश का दौर जारी है. मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने के कारण कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. अनुमान है कि 31 जुलाई तक भारी बारिश का दौर प्रदेश में जारी रह सकता है.

By Pritish Sahay | July 28, 2025 6:30 PM

Weather Forecast: मौसम विभाग ने राजस्थान में एक मौसमी प्रणाली के प्रभाव से सोमवार को कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई. आईएमडी का अनुमान है कि आगामी दिनों में भी भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast, symbolic image

आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. सोमवार (28 जुलाई) को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई.

Weather forecast, symbolic image

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना प्रेशर कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है. इसके असर से राज्य में भारी बारिश हो रही है.

Weather forecast, symbolic image

सोमवार को भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है.

Weather forecast, symbolic image

जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast, symbolic image

विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी एवं अति भारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather forecast, symbolic image

सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, टोंक, सिरोही, राजसमंद, पाली बूंदी बारां, बांसवाड़ा एवं अजमेर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हुई.

Weather forecast, symbolic image

सबसे अधिक 242 मिलीमीटर बारिश कोटा के रामगंज में दर्ज की गई. भीलवाड़ा के जेतपुरा में 235 मिलीमीटर बारिश हुई.

Weather forecast, symbolic image