Weather Forecast: झारखंड में होगी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast : एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है जिसका असर झारखंड में नजर आ सकता है. इसकी वजह से बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जानें आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | March 29, 2024 7:12 AM

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. शनिवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. रविवार के बाद मौसम साफ हो जाएगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

यूपी का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका असर मौसम पर पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले 4 दिनों तक आसमान में हल्के से मध्य बादल नजर आएंगे. कानपुर मंडल के जिलों में 31 मार्च को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बारिश देखने को मिल सकती है. 29 और 30 मार्च को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर के साथ-साथ बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ में मौसम बिगड़ता नजर आएगा. इन इलाकों के अलावा गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में भी आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Weather forecast: झारखंड में होगी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

झारखंड में मौसम लेगा करवट

पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. इस वजह से प्रदेश में 30 व 31 मार्च को कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. राजधानी रांची सहित सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, लातेहार में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इसके साथ ही हजारीबाग, रामगढ़, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, चतरा, लोहरदगा में गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. महीने के पहले दिन यानी एक अप्रैल से मौसम शुष्क रहेगा जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा सकती है. शुक्रवार को यानी आज रांची और आसपास के इलाके में बादल छाये रहेंगे.

Read Also : Weather Forecast: नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, झारखंड में दिखेगा असर, जानें मौसम का हाल

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, केरल के साथ-साथ सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

Weather forecast: झारखंड में होगी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5

बिहार में मौसम शुष्क

बिहार के मौसम की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आ रहा है. मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. प्रदेश के तापमान में वृद्धि हो रही है जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है.

Weather forecast: झारखंड में होगी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 6

Next Article

Exit mobile version